Surjeet Singh Slathia
BJP
Ravinder Singh
IND
Vinod Kumar
DPAZP
Krishan Dev Singh
INC
Baldev Raj
BSP
Bhanu Partap Singh
IND
Lovely Mangol
JAKAP
Reena Choudhary
IND
Raj Kumar
ASP
Pinki Devi
NAUP
Nota
NOTA
Rajinder Singh
JKPDP
Sandeep Singh Sambyal
IND
Vinod Kumar
IND
Rajan Jamwal
JNKNPP(B)
Samba सीट पर Surjeet Singh Slathia ने Ravinder Singh को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
BJP उम्मीदवार 33321 वोट पाकर सबसे आगे
Surjeet Singh Slathia ने Ravinder Singh को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Samba सीट पर BJP उम्मीदवार सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 23719 वोट पाकर सबसे आगे
Surjeet Singh Slathia ने Ravinder Singh को पछाड़ा, अब सबसे आगे
साम्बा जम्मू और कश्मीर में एक जिला है. यह प्रशासनिक मुख्यालय भी है. साम्बा जम्मू और कश्मीर की जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह जम्मू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. सांबा का अपना रेलवे स्टेशन है, जो जम्मू-दिल्ली रेलवे लाइन पर है. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, साम्बा नगर समिति की जनसंख्या 12,700 है, जिसमें से 6979 (55%) पुरुष हैं जबकि 5721 (45%) महिलाएं हैं. जाति के अनुसार, साम्बा के 71% निवासी सामान्य जाति से हैं, 28.57% अनुसूचित जाति से हैं, और 0.04% अनुसूचित जनजाति हैं. हमले के बाद, आतंकवादियों ने हीरानगर से 18 किमी दूर स्थित साम्बा में एक ट्रक को कब्जे में ले लिया. आतंकवादियों ने सेना की छावनी में प्रवेश किया और गोलीबारी शुरू कर दी. एक दिन के ऑपरेशन में, तीनों आतंकवादी मारे गए थे. इस घटना में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित बारह अन्य मारे गए थे. 2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के विजेता देविंदर कुमार मन्याल ने 34,075 वोटों से जीत हासिल की थी. जबकि जेकेएनपीपी के यश पॉल कुंडल 11,957 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जम्मू कश्मीर के एक और हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. खास बात यह है कि एक को छोड़ सभी सीटों पर एमपी के सीएम का जादू देखने को मिला.