Hilal Akbar Lone
JKNC
Yasir Reshi
AIP
Imtiyaz Ahmad Parray
JAKAP
Mohammad Tahir Qadri
JKPDP
Abdul Majeed Sheikh
IND
Syed Mohammad
IND
Saheer Ahmad Rather
IND
Shabir Ahmad Mir
IND
Wazir Ahmad Qureshi
IND
Ab Rashid Khan
BJP
Nota
NOTA
Aafaq Sadiq
IND
Younis Qawam
IND
Syed Tajamul Ali
RLD
Syed Fida Hussain Moosvi
IND
Ghulam Mohammad Dar
BHIMS
Aasif Ahmad Khan
IND
Hilal Ahmad Wagay
RPI(A)
Mohammad Abdullah Khan
RPI (Athawale)
Sonawari सीट पर Hilal Akbar Lone ने Yasir Reshi को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Hilal Akbar Lone ने Imtiyaz Ahmad Parray को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Hilal Akbar Lone ने Imtiyaz Ahmad Parray पर ली 4678 वोटों की बढ़त
Hilal Akbar Lone JAKAP उम्मीदवार Imtiyaz Ahmad Parray से आगे
Sonawari सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
Hilal Akbar Lone ने Yasir Reshi को पछाड़ा, अब सबसे आगे
सोनावारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू और कश्मीर के बांदीपुरा जिले में स्थित है. सोनावारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. 2014 में सोनावारी निर्वाचन क्षेत्र में 99,490 मतदाता थे. 2002 से इसका प्रतिनिधित्व जेकेएनसी उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन कर रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनावों में लोन ने पीडीपी उम्मीदवार यासर रशी को 406 वोटों से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में सोनावारी सीट से जेकेएन के मोहम्मद अकबर लोन ने 32,567 वोटों से जीत हासिल की थी. जबकि जेकेपीडीपी के यासिर रेशी 32161 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं कांग्रेस के इम्तियाज अहमद पार्रे 1174 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.