Irshad Rasool Kar
JKNC
Mursaleen Aajir
AIP
Abdul Rashid Dar
INC
Mohammad Latief Wani
IND
Irfan Ali Lone
JKPDP
Ghulam Mohammad War
JAKAP
Irshad Ahmad Tantray
JKANC
Dr Farooz Ahmad Ganai
IND
Dr Manzoor Ahmad Bhat
JKPC
Aijaz Ahmad Ganai
IND
Arti Nehru
IND
Shuiab Mohd Shiekh
IND
Manzoor Ahmad Kaloo
JAMAAT
Mushtaq Ahmad Changa
IND
Nota
NOTA
Waris Abdullah Dar
IND
Raquib-ul-rashid Budha
JKAADP
Rizwan Illahi Parvaiz
IND
Tanveer Fatima
IND
Farooq Ahmad Rather
RLD
Aijaz Ahmad Guroo
IND
Sopore सीट पर Irshad Rasool Kar ने Mursaleen Aajir को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
JKNC उम्मीदवार 18672 वोट पाकर सबसे आगे
Irshad Rasool Kar AIP उम्मीदवार Mursaleen Aajir से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Irshad Rasool Kar निकले सबसे आगे
Sopore सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार 6085 वोट पाकर सबसे आगे
सोपोर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले का एक शहर है. यह श्रीनगर से 45 किमी उत्तर-पश्चिम में और बारामुल्ला शहर से 16 किमी उत्तर-पूर्व में है. सोपोर जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. सोपोर बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. सोपोर एम.सी.एल. में 21 वार्ड हैं. सोपोर जम्मू और कश्मीर के सबसे बड़े उपखंडों में से एक है, जिसमें सात तहसीलें शामिल हैं. यह राज्य का सबसे पुराना मौजूदा उपखंड है. 2011 की जनगणना से ही इसे शहरी क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है. सोपोर लंबे समय से उत्तरी कश्मीर में एक केंद्रीय व्यापारिक केंद्र रहा है. यह एक ऐतिहासिक शहर है. सोपोर में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी फल मंडी है, जिसका सालाना कारोबार 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा, एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक वुलर झील सोपोर और बांदीपुर जिले के बीच स्थित है. वुलर झील कश्मीर घाटी में मछली का प्रमुख स्रोत है. साथ ही, यह अपने सिंघाड़े के उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है. 2011 की जनगणना के अनुसार, सोपोर शहरी क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या 71,292 थी. इसका क्षेत्रफल 18.9 वर्ग किमी है. शहरी क्षेत्र में 37,570 पुरुष (53%) और 33,722 महिलाएं (47%)हैं. छह वर्ष से अधिक आयु के लोगों की साक्षरता दर 70.8% है जिसमें पुरुष 78.6% और महिलाएं 62.3% साक्षर है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में सोपोर सीट से कांग्रेस के अब्दुल रशीद डार ने 8429 वोटों से जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
J-K विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 68.72% मतदान हुआ जो लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से ज्यादा है. सोपोर और बारामूला समेत सात जिलों में पिछले तीन दशकों में किसी चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार तीन चरणों में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ.