Rafiq Ahmad Naik
JKPDP
Surinder Singh
INC
Ghulam Nabi Bhat
IND
Harbaksh Singh Sassan
AIP
Nota
NOTA
Pushvinder Singh
IND
Abdul Rashid Gojar
AJKLDP
Abdul Rashid Gojjer
IND
Zahid Iqbal
IND
Tahir Mansoor Zargar
IND
Tral निर्वाचन क्षेत्र में Rafiq Ahmad Naik ने 460 वोटों से दर्ज की जीत
INC उम्मीदवार 8523 वोट पाकर सबसे आगे
Surinder Singh JKPDP उम्मीदवार Rafiq Ahmad Naik से आगे
Surinder Singh ने Rafiq Ahmad Naik को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Tral सीट पर INC उम्मीदवार सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ INC कैंडिडेट Surinder Singh निकले सबसे आगे
त्राल जम्मू और कश्मीर विधान सभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. त्राल भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा जिले में एक शहर, उप-जिला और एक अधिसूचित क्षेत्र समिति है. यह श्रीनगर से 40 किलोमीटर (25 मील) और जिला मुख्यालय पुलवामा से 26 किलोमीटर (16 मील) की दूरी पर स्थित है. त्राल पुलवामा जिले की दूसरी सबसे बड़ी क्षेत्र समिति है. त्राल का मुख्य शहर क्षेत्र दो भागों/डिवीजनों में विभाजित है - ऊपरी त्राल (त्राल-ए-बाला) और निचला त्राल (त्राल-ए-पाईन). 2011 की जनगणना के अनुसार, त्राल की जनसंख्या 1,10,196 थी, जिसमें 57,536 पुरुष थे, जो जनसंख्या का 52.21% था और 52,660 महिलाएं थीं. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में त्राल सीट से जेकेपीडीपी के मुश्ताक अहमद शाह ने 12,415 वोटों के साथ जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.