Saifullah Mir
JKNC
Bashir Ahmad Dar
JKPC
Nazir Ahmad Mir
IND
Dr Noor Ud Din Ahmad Shah
JAKAP
Mohammad Afzal Wani
JKPDP
Javid Ahmad Mir
IND
Kaysar Ahmad Mir
IND
Nota
NOTA
Sajad Khan
SP
Shafeeqa Begum
IND
Shair Zaman Deedad
IND
Trehgam विधानसभा सीट पर JKNC प्रत्याशी Saifullah Mir ने फहराया विजयी परचम
Saifullah Mir JKPC उम्मीदवार Bashir Ahmad Dar से आगे
Saifullah Mir, Bashir Ahmad Dar से 2224 मतों से आगे
JKNC उम्मीदवार 11919 वोट पाकर सबसे आगे
Saifullah Mir ने Bashir Ahmad Dar को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Saifullah Mir, Bashir Ahmad Dar से 422 मतों से आगे
त्रेहगाम जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. त्रेहगाम बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. 2022 में स्थापित त्रेहगाम भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का एक शहर है. यह गांव जिला मुख्यालय कुपवाड़ा शहर से 7 किमी की दूरी पर स्थित है. त्रेहगाम को हाल ही में जिला कुपवाड़ा के छठे निर्वाचन क्षेत्र के रूप में बनाया गया है. त्रेहगाम गांव एक हिंदू मंदिर के साथ एक आम यार्ड साझा करता है. और पास में एक महान सूफी संत सैयद इब्राहिम बुखारी (आरए) की दरगाह है. सांप्रदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का प्रतीक यहां तीन धार्मिक संस्थाएं- शिव मंदिर, ग्रैंड मस्जिद और दरगाह - एक पंक्ति में हैं और उनके सामने एक प्रसिद्ध तालाब है जो लगभग आधा दर्जन आस-पास के गांवों के लिए पानी का मुख्य स्रोत है. माना जाता है कि यह तालाब हजार साल पुराना है कश्मीर के प्रतिरोध आंदोलन की जननी के रूप में मशहूर त्रेहगाम मुहम्मद मकबूल भट का जन्मस्थान है, जिसे 1984 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी. उसका परिवार अभी भी गांव में रहता है. 2011 की जनगणना के अनुसार त्रेहगाम में 1258 घर हैं. जम्मू और कश्मीर की 67.16% की तुलना में त्रेहगाम की साक्षरता दर 75.54% थी. त्रेहगाम में, पुरुष साक्षरता दर 82.6% है जबकि महिला साक्षरता दर 66.09% है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.