Sajjad Shafi
JKNC
Taj Mohi Ud Din
IND
Munir Ahmad
AIP
Dr. Bashir Ahmad Chalkoo
JKPC
Nota
NOTA
Sheikh Muneeb
JKPDP
Sajad Subhan Rather
IND
Uri सीट पर Sajjad Shafi ने Taj Mohi Ud Din को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Sajjad Shafi ने Taj Mohi Ud Din को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Sajjad Shafi Independent उम्मीदवार Taj Mohi Ud Din से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Sajjad Shafi निकले सबसे आगे
Sajjad Shafi, Taj Mohi Ud Din से 7675 मतों से आगे
Sajjad Shafi ने Taj Mohi Ud Din को पछाड़ा, अब सबसे आगे
उरी भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले में एक शहर और एक तहसील है. उरी इस राज्य का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. यह क्षेत्र बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. उरी झेलम नदी के बाएं किनारे पर, पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा से लगभग 10 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. यह झेलम घाटी रोड पर स्थित है. कश्मीर के विभाजन से पहले यह सड़क उरी को रावलपिंडी और श्रीनगर से जोड़ती थी. एक अन्य महत्वपूर्ण सड़क हाजी पीर दर्रे के माध्यम से उरी को पुंछ से जोड़ती थी. उरी श्रीनगर से 122 किमी, मुजफ्फराबाद से 68 किमी और पुंछ से 79 किमी की दूरी पर है. 2011 के अनुसार, उरी शहर की जनसंख्या 9,366 है, जिसमें से 6,674 (71%) पुरुष हैं और 2,692 (29%) महिलाएं हैं. यहां की औसत साक्षरता दर 88.46% है. पुरुष साक्षरता 95.27% है, और महिला साक्षरता 70.02% है. उरी की लगभग 99 फीसदी आबादी इस्लाम को मानती है. लगभग 0.05 लोग हिंदू धर्म के अनुयायी हैं और 0.50% सिख धर्म के अनुयायी हैं. 18 सितंबर 2016 को सुबह चार आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा के पास उरी में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया था. कहा जाता है कि उन्होंने 3 मिनट में 17 ग्रेनेड फेंके थे. इस हमले में 13-14 भारतीय सैन्यकर्मी मारे गए. छह घंटे तक चली गोलीबारी में सभी चार आतंकवादी मारे गए थे. हमले में 19-30 अतिरिक्त सैनिक घायल बताए गए. ठीक दो साल बाद इस हमले का भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया था. उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म बनीं जिसमें में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में उरी सीट से जेकेएन के मोहम्मद शफी ने 24359 वोटों से जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की बिगुल बज चुका है. एक फेज का मतदान हो चुका है. ऐसे में आजतक संवाददाता श्वेता सिंह उरी पहुंची. उरी के लोगों का कहना है कि स्थिति पहले से बेहतर हुई है. मगर कई जगह अभी भी आधारभूत संरचनाओं का अभाव है. देखें LoC से ग्राउंड रिपोर्ट.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की बिगुल बज चुका है. एक फेज का मतदान हो चुका है. ऐसे में आजतक संवाददाता श्वेता सिंह उरी पहुंची. उरी के लोगों का कहना है कि स्थिति पहले से बेहतर हुई है. मगर कई जगह अभी भी आधारभूत संरचनाओं का अभाव है. देखें PoK से ग्राउंड रिपोर्ट.