Irfan Hafiz Lone
INC
Syed Basharat Ahmed Bukhari
JKPDP
Naseer Ahmad Rather
AIP
Rehana Begum
JD(U)
Shabir Ahmad Shah
JAKAP
Safina Baig
IND
Syed Abas Hussain
DPAZP
Nota
NOTA
Imtiyaz Ahmad Parra
JKPC
Owais Abass
JKANC
Tajamul Hamid
IND
Abdul Gani Dar
SP
Inam Ul Rashid
NCP
Wagoora-Kreeri सीट पर Irfan Hafiz Lone ने Syed Basharat Ahmed Bukhari को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
INC उम्मीदवार 13705 वोट पाकर सबसे आगे
Irfan Hafiz Lone ने Syed Basharat Ahmed Bukhari पर ली 8412 वोटों की बढ़त
Irfan Hafiz Lone JKPDP उम्मीदवार Syed Basharat Ahmed Bukhari से आगे
Irfan Hafiz Lone ने Syed Basharat Ahmed Bukhari पर ली 7233 वोटों की बढ़त
INC कैंडिडेट Irfan Hafiz Lone सबसे आगे
Click on map to Zoom
वागूरा-क्रीरी जम्मू और कश्मीर के विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले में एक तहसील और एक छोटा शहर है. यह जिला मुख्यालय बारामुल्ला से लगभग 20 किलोमीटर, सोपोर से 13 किलोमीटर और श्रीनगर से 49 किलोमीटर दूर स्थित है. यह सेब के उत्पादन के लिए जाना जाता है.
वागूरा कस्बा को साल 2013 में तहसील का दर्जा दिया गया है. यह उत्तरी कश्मीर के निंगली क्षेत्र के इस विशाल क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक-सामाजिक केंद्र है. निंगली झेलम वागूरा तहसील के लिए सिंचाई और पीने के पानी का मुख्य स्रोत है. क्रीरी तहसील और विशेष रूप से इसके कई गांवों के लिए पानी का एकमात्र स्रोत है. क्रीरी पूरे कश्मीर में अपने सेब के बागों के लिए भी प्रसिद्ध है. कश्मीरी सेब का प्रसिद्ध ब्रांड अंबरी भी इलाके में मिलता है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.