Showkat Hussain Ganie
JKNC
Aijaz Ahmad Mir
JAMAAT
Gh Mohi Ud Din Wani
JKPDP
Gowhar Hussain Wani
JAKAP
Nota
NOTA
Mohd Suhaib Bhat
AIP
Umar Hamid Malla
IND
Mashooq Ahmad Dar
GDEMP
Abdul Rehman Bhat
AJKLDP
Mohammad Yousuf Mir
IND
Nazir Ahmed Najar
JAKNPF
Zainapora निर्वाचन क्षेत्र में Showkat Hussain Ganie ने 13233 वोटों से दर्ज की जीत
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Showkat Hussain Ganie निकले सबसे आगे
Showkat Hussain Ganie JAMAAT उम्मीदवार Aijaz Ahmad Mir से आगे
JKNC उम्मीदवार 17228 वोट पाकर सबसे आगे
Showkat Hussain Ganie, Aijaz Ahmad Mir से 5788 मतों से आगे
Showkat Hussain Ganie ने Aijaz Ahmad Mir को पछाड़ा, अब सबसे आगे
जैनापोरा जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. जैनापोरा शोपियां जिले का एक गांव है. इस क्षेत्र में कई झरनें हैं जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को औरल बढ़ता है. यह शोपियां से 19 किमी, अगलर से 4 किमी, पुलवामा से 17 किमी और राजधानी श्रीनगर से 63 किमी दूर स्थित है. गांव में एक बागवानी विभाग है, जिसके पास एशिया में खेती के तहत दूसरा सबसे बड़ा बाग है. 2011 की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या 1739 थी. जैनापोरा का औसत लिंग अनुपात 961 है. जम्मू और कश्मीर की तुलना में जैनापोरा की साक्षरता दर अधिक है. इसकी साक्षरता दर 70.01% थी. जैनापोरा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बिजबेहरा रेलवे स्टेशन है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.