Sukhram Oraon
JMM
Shashibhushan Samad
BJP
Vijay Singh Gagrai
IND
Basanti Purty
JKLKM
Nota
NOTA
Damayanti Nag
IND
Mangal Sardar
JHKP
Sukhlal Samad
APOI
Ramai Banra
IND
Ranjeet Bodra
IND
Durga Charan Suren
IND
Maya Tudu
IND
Laxmi Hasda
IND
Chakradharpur में JMM ने BJP को दी शिकस्त
Sukhram Oraon, Shashibhushan Samad से 11254 मतों से आगे
Chakradharpur सीट पर JMM उम्मीदवार सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JMM कैंडिडेट Sukhram Oraon निकले सबसे आगे
JMM उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Sukhram Oraon ने Shashibhushan Samad पर ली 13665 वोटों की बढ़त
चक्रधरपुर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित एक नगरपालिका और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह जमशेदपुर से 62 किलोमीटर पश्चिम में, रांची से 115 किलोमीटर दक्षिण में और राउरकेला से 101 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार, चक्रधरपुर नगर परिषद की कुल जनसंख्या 56,531 थी, जिसमें 28,932 पुरुष और 27,599 महिलाएं हैं. चक्रधरपुर में साक्षर लोगों की कुल संख्या 42,940 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के सुखराम ओरांव को 43,832 वोट मिले (जीते) भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा को 31,598 वोट मिले झाविमो (पी) के शशिभूषण समद को 17,487 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम जेएमएम के शशिभूषण समद को 64,396 वोट मिले (जीते) बीजेपी के नवमी ओरांव को 37,948 वोट मिले कांग्रेस के विजय सिंह समद को 6,441 वोट मिले थे.
Laxman Giluwa
BJP
Shashibhusan Samad
JVM
Ramlal Munda
AJSUP
Champai Boipai
APoI
Marshal Soy
IND
Sukhdeo Hembrom
JKP
Nandu Barla
IND
Bikash Singh Purty
BSP
Pushpa Munda
IND
Birsingh Jamuda
IND
Selay Munda
Jtp
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.