Uma Kant Rajak
JMM
Arjun Rajwar
JKLKM
Amar Kumar Bauri
BJP
Nota
NOTA
Mamta Khetrapal
IND
Jagannath Rajwar
IND
Raju Rajwar
SUCI
Prakash Das
PPI(D)
Khushboo Kumari
IND
Chandankiyari विधानसभा सीट पर JMM प्रत्याशी Uma Kant Rajak ने फहराया विजयी परचम
Chandankiyari में JMM मतों के अंतर से JKLKM से आगे
Chandankiyari सीट पर JMM जीत की ओर
Chandankiyari में JMM ने ली निर्णायक बढ़त
Chandankiyari में JMM मतों के अंतर से BJP से आगे
Chandankiyari सीट पर JMM जीत की ओर
चंदनकियारी झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीट है. चंदनकियारी निर्वाचन क्षेत्र में चंदनकियारी पुलिस स्टेशन और बोकारो जिले के चास उप-विभाग में चास पुलिस स्टेशन में बिजुलिया, अलकुसा, बुरीबिनोर, खमरबेंदी, दुधीगाजर, कुरा दबरतुपारा, जैतारा, पुंडरू और सरदाहा ग्राम पंचायतें शामिल हैं. चंदनकियारी धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. चंदनकियारी बोकारो जिले में एक ब्लॉक है. इसे ग्रेटर बोकारो का हिस्सा बनाने की योजना है. यह एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र भी है और बोकारो की कई कंपनियां यहां स्थित हैं. यह चास नगर निगम के क्षेत्र में आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार चंदनकियारी की कुल जनसंख्या 9,836 थी, जिसमें से 5,127 (52%) पुरुष और 4,709 (48%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 1,486 है. चंदनकियारी में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 5,767 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के अमर कुमार बाउरी को 67,739 वोट मिले (जीते ) आजसू के उमाकांत रजक को 58,528 वोट मिले झामुमो के बिजय कुमार राजवार को 36,400 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम झाविमो(पी) के अमर कुमार बाउरी को 81,925 वोट मिले (जीते) आजसू के उमाकांत रजक को 47,761 वोट मिले झामुमो के हारू रजवार को 9,189 वोट मिले थे.
Uma Kant Rajak
AJSUP
Bijay Kumar Rajwar
JMM
Bholanath Bauri
IND
Ganesh Kumar Das
IND
Rohit Kumar Das
JVM
Lal Mohan Rajwar
MCO
Harendra Kumar
APoI
Raj Kumar Ram
AITC
Prakash Das
PPI(D)
Rampad Ravidas
JKP
Anil Bauri
SUCI(C)
Kiriti Bhushan Das
AMB
Samir Kumar Das
BSP
Jageshwer Prasad Hazra
AIFB
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.