Janardhan Paswan
LJPRV
Rashmi Prakash
RJD
Ashok Bharti
JKLKM
Umesh Kumar Bharti
IND
Nota
NOTA
Doman Bhuiyan
CPI
Ashok Kumar Gahlot
IND
Subodh Paswan
AIMIM
Chandra Shekhar Kumar
BSP
Sagar Ram
IND
Ashok Kumar Dom
LOKHAP
Pun Bhuiyo
CPM
Chatra में LJPRV ने RJD को दी शिकस्त
Janardhan Paswan ने Rashmi Prakash पर ली 18401 वोटों की बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ LJPRV कैंडिडेट Janardhan Paswan निकले सबसे आगे
Janardhan Paswan RJD उम्मीदवार Rashmi Prakash से आगे
Chatra सीट पर LJPRV उम्मीदवार सबसे आगे
Janardhan Paswan ने Rashmi Prakash को पछाड़ा, अब सबसे आगे
चतरा झारखंड राज्य का एक जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. 1991 में हजारीबाग जिले से अलग होने के बाद इस जिले का गठन किया गया था. चतरा इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. जिले का क्षेत्रफल 3718 वर्ग किमी है. इस जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 2 विधानसभा क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के अनुसार चतरा जिले की जनसंख्या 1,042,886 है. जिले का जनसंख्या घनत्व 280 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. चतरा में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 951 महिलाओं का लिंगानुपात है और साक्षरता दर 60.18% है. चतरा जिले में कई पिकनिक स्पॉट और फव्वारे, झरने और वनस्पति और जीव हैं. चतरा के कुछ पर्यटन स्थलों में भद्रकाली मंदिर, कुंडा गुफा, तमासीन, और इनके अलावा चतरा में कई झरने भी हैं. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम राजद के सत्यानंद भोगता को 101,710 वोट मिले(जीते) बीजेपी के जनार्दन पासवान को 77,655 वोट मिले जदयू के केदार भुइयां को 7,292 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के जय प्रकाश सिंह भोगता को 69,745 वोट मिले झाविमो (पी) के सत्यानंद भोगता को 49,169 वोट मिले राजद के जनार्दन पासवान को 37,320 वोट मिले थे.
Janardan Paswan
BJP
Kedar Bhuiyan
JD(U)
Tileshwar Ram
JVM
Goutam Ravidas
BSP
Naresh Ram Bharti
CPM
Kauleshwar Kumar Bhokta
NgaP
Krishna Ravidas
IND
Sandeep Kumar
RJsP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.