Suresh Paswan
RJD
Narayan Das
BJP
Bajrangi Mahtha
IND
Nota
NOTA
Gyan Ranjan
BSP
Angrej Das
JKLKM
Basant Kumar Anand
IND
Kameshwar Nath Das
IND
Deoghar सीट पर Suresh Paswan ने Narayan Das को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Suresh Paswan, Narayan Das से 17146 मतों से आगे
Deoghar सीट पर RJD जीत की ओर
Deoghar में RJD मतों के अंतर से BJP से आगे
Deoghar सीट पर RJD उम्मीदवार सबसे आगे
Suresh Paswan ने Narayan Das को पछाड़ा, अब सबसे आगे
देवघर जिला झारखंड राज्य में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह राज्य का एक प्रमुख शहर है. साथ ही, यह एक पवित्र तीर्थ स्थान है. देवघर में बैद्यनाथ मंदिर जो शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह मंदिर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध स्थान है. देवघर झारखंड के संथाल परगना संभाग के अंतर्गत आता है. यह झारखंड का पांचवां सबसे बड़ा शहर है. इसे झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. देवघर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मोहनपुर पुलिस स्टेशन और जसीडीह पुलिस स्टेशन, (कुसमिल, चांदडीह, पथरा और बसबरिया ग्राम पंचायतों को छोड़कर) शामिल हैं. देवघर निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, देवघर की कुल जनसंख्या 203,123 थी, जिसमें 107,997 (53%) पुरुष और 95,126 (47%) महिलाएं हैं. देवघर शहर की औसत साक्षरता दर 85.68 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष और महिला साक्षरता क्रमशः 91.24 और 79.37 प्रतिशत है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के नारायण दास को 95,491 वोट मिले (जीते)राजद के सुरेश पासवान को 92,867 वोट मिलेजेवीएम (पी) की निर्मला भारती को 9,970 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के नारायण दास को 92,022 वोट मिले (जीते)राजद को सुरेश पासवान को 46,870 वोट मिले झामुमो की निर्मला भारती को 23,459 वोट मिले थे.
Suresh Paswan
RJD
Nirmala Bharti
JVM
Bajrangi Mahtha
LJP
Santosh Paswan
AJSUP
Gonda Lal Das
IND
Chandrashekhar Rajak
BSP
Basant Kumar Anand
BMUP
Govind Das
JD(U)
Shambhu Turi
CPI(ML)(L)
Mahesh Kumar Suman
BDlP
Nakul Das
AIFB
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.