Jairam Kumar Mahato
JKLKM
Bebi Devi
JMM
Yashoda Devi
AJSUP
Mansur Ansari
IND
Nota
NOTA
Baijnath Mahto
IND
Shivshankar Mahto
IND
Abdul Mobin Rizvi
RJKM
Roshan Lal Turi
IND
Bijay Kumar Mahto
RJSWP
Mohan Lal Saw
LOKHAP
Hari Prasad Mahto
SWMP
Rakib Alam
AVP
Dumri में JKLKM ने JMM को हराया
JKLKM उम्मीदवार Dumri सीट पर सबसे आगे
Bebi Devi JKLKM उम्मीदवार Jairam Kumar Mahato से आगे
Dumri सीट पर JMM उम्मीदवार सबसे आगे
JMM उम्मीदवार 32657 वोट पाकर सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JMM कैंडिडेट Bebi Devi निकले सबसे आगे
डुमरी झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एख है. डुमरी गिरिडीह जिले में ब्लॉक है. डुमरी पुलिस स्टेशन गिरिडीह जिले में है. डुमरी निर्वाचन क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, डुमरी की कुल जनसंख्या 5,639 थी, जिसमें से 2,935 (52%) पुरुष और 2,704 (48%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 896 है. डुमरी में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 3,305 है. पुराने ब्रिटिश अभिलेखों के अनुसार, 1870 में गिरिडीह उपविभाग के गठन के बाद डुमरी पुलिस स्टेशन वहां मौजूद था. एनएच 19 (पुराना नंबर एनएच 2) ग्रैंड ट्रंक रोड डुमरी से होकर गुजरता है. 2023 उपचुनाव परिणाम झामुमो की बेबी देवी को 100,317 वोट मिले आजसू की यशोदा देवी को 83,164 वोट मिले थे. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के जगरनाथ महतो को 71,128 वोट मिले (जीते) आजसू की यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू को 36,013 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के जगरनाथ महतो को 77,984 वोट मिले (जीते) बीजेपी के लालचंद महतो को 45,503 वोट मिले जदयू के अब्दुल मोबिन रिजवी को 16,730 वोट मिले थे.
Yashoda Devi
AJSUP
Pradeep Kumar Sahu
BJP
Abdul Mobin Rizvi
AIMIM
Lalchand Mahto
JD(U)
Ganesh Prasad Mahato
CPI
Mahendra Mahto
IND
Nilkanth Mahto
BSP
Ruplal Thakur
SHS
Nirmal Prasad Mahto
AAP
Md. Samsuddin
JVM
Narayan Giri
IND
Chandrika Prasad Mahto
BliP
Mohammad Ahmad
PSP (L)
Devi Lal Anand
JMM(U)
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.