Kalpana Murmu Soren
JMM
Muniya Devi
BJP
Nota
NOTA
Arjun Baitha
ASPKR
Rameshwar Dusadh
IND
Samim Akhtar
JJP
Md Kausar Azad
BSP
Rajesh Kumar
AIFB
Birendra Ku. Vishwakarma
IND
Lalita Roy
IND
Basant Dev Hansda
IND
Md. Arif Uddin
AVP
Pritee Kumari
IND
Dinesh Prasad Verma
IND
Kameshwar Prasad Saw
LOKHAP
Mohammad Kudus Ansari
RSMD
Gandey में JMM ने BJP को हराया
JMM उम्मीदवार Gandey सीट पर सबसे आगे
Muniya Devi ने Kalpana Murmu Soren पर ली 5362 वोटों की बढ़त
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
BJP उम्मीदवार 31714 वोट पाकर सबसे आगे
Muniya Devi ने Kalpana Murmu Soren को पछाड़ा, अब सबसे आगे
गांडेय झारखंड के गिरिडीह जिले के गिरिडीह सदर उपखंड में एक ब्लॉक है. यह झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, गांडेय की कुल जनसंख्या 2,798 थी, जिसमें से 1,460 (52%) पुरुष और 1,338 (48%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 468 है. गांडेय में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 1,824 है. 2024 विधानसभा उपचुनाव परिणाम झामुमो की कल्पना सोरेन को 109,827 वोट मिले (जीती) बीजेपी के दिलीप वर्मा को 82,678 वोट मिले नोटा को 4,219 वोट दिए गए. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के डॉ. सरफराज अहमद को 65,023 वोट मिले (जीते) बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले आजसू के अर्जुन बैठा को 15,361 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को 48,838 वोट मिले (जीते) झामुमो के सालखन सोरेन को 38,559 वोट मिले कांग्रेस के डॉ. सरफराज अहमद को 35,727 वोट मिले थे.
Jai Prakash Verma
BJP
Arjun Baitha
AJSUP
Sunil Kr. Yadav
IND
Karmila Tudu
IND
Dilip Kumar Verma
JVM
Rajesh Kumar
CPI(ML)(L)
Intekhab Ansari
AIMIM
Lalita Ray
IND
Arun Prasad Verma
IND
Avadhesh Kumar Singh
BSP
Manoranjan Sinha
SHS
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.