Sudivya Kumar
JMM
Nirbhay Kumar Shahabadi
BJP
Navin Anand
JKLKM
Sunaina Pathak
IND
Rameshwar Dusadh
IND
Nota
NOTA
Ajeet Ray
AIFB
Arundhati Mishra
BSP
Anisha Sinha
JJP
Dr. Barnabas Hembrom
IND
Arti Devi
IND
Om Prakash Mahto
IND
Qaisar Jamal Ansari
IND
Kranti Kumar Murmu
JMM (U)
Ashwini Ambedkar
AVP
Giridih में JMM ने BJP को दी शिकस्त
Nirbhay Kumar Shahabadi, Sudivya Kumar से 11713 मतों से आगे
Nirbhay Kumar Shahabadi ने Sudivya Kumar पर ली 10989 वोटों की बढ़त
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Nirbhay Kumar Shahabadi, Sudivya Kumar से 8190 मतों से आगे
Nirbhay Kumar Shahabadi JMM उम्मीदवार Sudivya Kumar से आगे
गिरिडीह झारखंड में एक जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. गिरिडीह इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. 2011 तक यह रांची और धनबाद के बाद झारखंड का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला है. लगभग 4,854 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करने वाला यह क्षेत्र, उत्तर में जमुई जिले और बिहार राज्य के नवादा जिले से घिरा है, पूर्व में देवघर और जामताड़ा जिले, दक्षिण में धनबाद और बोकारो, और पश्चिम में हजारीबाग और कोडरमा जिले से घिरा है. इस जिले में 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार गिरिडीह जिले की जनसंख्या 2,445,474 है. जिले का जनसंख्या घनत्व 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. गिरिडीह में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 943 महिलाओं का लिंगानुपात है और साक्षरता दर 65.12% है. यहां बोली जाने वाली भाषा को खोरथा के नाम से जाना जाता है. यहां स्थित श्री सम्मेता शिखरजी जिसे पारसनाथ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है, गिरिडीह में स्थित झारखंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है. यह एक शंक्वाकार ग्रेनाइट शिखर है. जिले भर में कई स्थानों पर कोयला प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. जिले में समृद्ध वन संसाधन हैं और साल के पेड़ और बांस के कई जंगल हैं. साथ ही, पारसनाथ पहाड़ियों में औषधीय उपयोग वाले कई पौधे हैं. घने जंगल में तेंदुए, भालू, सियार, जंगली सुअर और खरगोश जिले के कुछ हिस्सों में पाए जाने वाले जंगली जानवर हैं. 2019 विधानसभा चुनाव परिुणाम झामुमो के सुदिव्य कुमार को 80,871 वोट मिले(जीते) बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाबादी को 64,987 वोट मिले जेवीएम (पी) के चुन्नू कांत को 6,903 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाबादी को 57,450 वोट मिले(जीते) झामुमो के सुदिव्य कुमार को 47,517 वोट मिले झाविमो (पी) के बाबू लाल मरांडी को 26,665 वोट मिले थे.
Nirbhay Kumar Shahabadi
BJP
Chunnu Kant
JVM
Mohammad Lallu
IND
Upendra Kumar Sharma
LJP
Shyam Prasad Barnwal
IND
Sikandar Ali
BSP
Shweta Kumari
AAP
Md Salman Sahab
MCO
Budhan Hemabram
IND
Rajesh Ku Sinha
CPI(ML)(L)
Sima Kumari
AITC
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के गिरिडीह में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने पारसनाथ पहाड़ और मारंगबुरु को नमन किया. अमित शाह ने बताया कि झारखंड के पास भरपूर प्राकृतिक संसाधन हैं, लेकिन राज्य की जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.