Sanjay Prasad Yadav
RJD
Amit Kumar Mandal
BJP
Parimal Kumar Thakur
JKLKM
Shahid Raja
IND
Nota
NOTA
Ranjit Kumar
ASPKR
Shree Ram Turi
BSP
Gyaneshwar Jha
JJP
Shambhu Pandit
IND
Hem Kant Thakur
IND
Noor Hasan
SAP
Niranjan Prasad Yadav
IND
Prakhar Kumar
IND
Raju Kumar
SUCI
Balram Paswan
PPI(D)
Dilip Kumar Sah
IND
Godda निर्वाचन क्षेत्र में RJD को मिली जीत
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ RJD कैंडिडेट Sanjay Prasad Yadav निकले सबसे आगे
RJD उम्मीदवार 81074 वोट पाकर सबसे आगे
Sanjay Prasad Yadav ने Amit Kumar Mandal को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Sanjay Prasad Yadav ने Amit Kumar Mandal पर ली 17900 वोटों की बढ़त
Godda सीट पर RJD उम्मीदवार सबसे आगे
गोड्डा जिला झारखंड के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गोड्डा पुलिस स्टेशन और पथरगामा पुलिस स्टेशन शामिल हैं. गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. गोड्डा एक पहाड़ी क्षेत्र है, जिसमें राजमहल की पहाड़ियां उत्तर से दक्षिण तक गंगा के तट से होकर फैली हुई हैं. यह पश्चिम बंगाल के अंदर फरक्का बैराज के करीब है. यहां से राजमहल कोयला क्षेत्र भी पास में ही है. गोड्डा के आसपास का इलाका काफी हद तक ग्रामीण है और शहरीकरण के केवल छोटे-छोटे हिस्से हैं.2011 की जनगणना के अनुसार, गोड्डा की कुल जनसंख्या 48,480 थी, जिसमें से 25,707 (53%) पुरुष और 22,773 (47%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 6,745 है. गोड्डा में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 41,735 है.परंपरागत रूप से, गोड्डा में पत्तल (पत्ते की प्लेट) और फर्नीचर का उत्पादन होता था. 20वीं सदी के उत्तरार्ध में, गोड्डा में औद्योगिकीकरण हुआ और कई प्रमुख औद्योगिक परियोजनाएं शहर में आईं. जिंदल स्टील एंड पॉवर्स ने तेसुबथान (सुंदरपहाड़ी) में 1320 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट बनाया गया है. अडानी पावर गोड्डा में अपना 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित कर रही है. जिससे यह क्षेत्र भारत का पहला पावर सेक्टर विशेष आर्थिक क्षेत्र बन जाएगा.2019 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के अमित कुमार मंडल को 87,578 वोट मिले (जीते)राजद के संजय प्रसाद यादव को 83,066 वोट मिलेजद(यू) के रवींद्र महतो को 6,417 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के रघु नंदन मंडल को 87,158 वोट मिले (जीते)राजद के संजय प्रसाद यादव को 52,672 वोट मिलेझामुमो के राजेश कुमार साह को 17,329 वोट मिले थे.
Sanjay Prasad Yadav
RJD
Ravindra Mahto
JD(U)
Phool Kumari
JVM
Noor Hassan
PECP
Awadhesh Kumar Singh
AJSUP
Rabindra Shankar Mishra
AAP
Pradip Kumar Pandit
BSP
Babita Devi
NCP
Pritam Singh
IND
Anil Kumar Mahto
AMB
Ritesh Singh
IND
Pritam Kumar Gadia
IND
Gyaneshwar Jha
JrJP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद झारखंड के गोड्डा से रवाना हो गए. दरअसल, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATS ने उड़ने की परमिशन नहीं दी थी. इसके चलते उनका विमान गोड्डा में फंसा हुआ था.
राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोकना पड़ गया. कांग्रेस का आरोप है कि उसे उड़ान भरने की क्लीयरेंस नहीं मिल पाई. कांग्रेस विधायक ने इस घटना को भाजपा की गलत नीति का परिणाम बताया है और सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा है.