Bhushan Tirkey
JMM
Sudarshan Bhagat
BJP
Mishir Kujur
IND
Nota
NOTA
Nisha Kumari Bhagat
JKLKM
Sudhiram Kisan
IND
Kuldeep Minz
PPI(D)
Binay Bhushan Toppo
IND
Boniface Kujur
IND
Rose Madhu Tirkey
IND
Chander Toppo
IND
Maheshwar Baiga
IND
Dharma Munda
IND
Chapa Oraon
IND
Mangal Indwar
RPI(A)
Pradeep Oraon
IND
Gumla में JMM ने BJP को हराया
Gumla सीट पर JMM जीत की ओर
Bhushan Tirkey ने Sudarshan Bhagat पर ली 24732 वोटों की बढ़त
Bhushan Tirkey ने Sudarshan Bhagat को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JMM उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JMM कैंडिडेट Bhushan Tirkey निकले सबसे आगे
गुमला झारखंड राज्य एक जिला है और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. गुमला शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. गुमला छोटा नागपुर पठार के दक्षिणी भाग पर स्थित है जो दक्कन पठार प्रणाली के पूर्वी किनारा बनाता है. इसका क्षेत्रफल 5,327 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के अनुसार गुमला जिले की जनसंख्या 1,025,213 है. यहां की साक्षरता दर 66.92% है. गुमला की एक समृद्ध संस्कृति है. अधिकांश लोग नागपुरी और हिंदी बोलते हैं. गुमला से तीन प्रमुख नदियां बहती हैं. दक्षिण कोयल, उत्तरी कोयल और शंख मुख्य नदियों की विभिन्न धाराएं हैं. जिन पर कुछ झरने हैं. सदनी जलप्रपात सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम JMM के भूषण तिर्की को 67,416 वोट मिले (जीते) भाजपा के मिशिर कुजूर को 59,749 वोट मिले नोटा को 3,266 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के शिवशंकर उरांव को 50,473 वोट मिले (जीते) JMM के भूषण तिर्की को 46,441 वोट मिले कांग्रेस के बिनोद किस्पोट्टा को 12,847 वोट मिले थे.
Mishir Kujur
BJP
Rajneel Tigga
JVM
Bishwanath Oraon
CPI
Shankar Ram Kisan
IND
Khudi Bhagat Dukhi
RADP
Saroj Hemrom
JKP
Placidius Toppo
IND
Jitu Khariya
IND
Nilambar Prakash Bhagat
BTP
Pradeep Oraon
JD(U)
Deepak Dhanwar
JAC
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.