Manju Kumari
BJP
Kedar Hazra
JMM
Rohit Kumar Das
JKLKM
Nota
NOTA
Sanjay Das
IND
Gaurav Kumar
ASPKR
Mahendra Rajak
IND
Nandlal Rabidas
IND
Devanand Hazra
SP
Jamua में BJP ने JMM को दी शिकस्त
BJP उम्मीदवार 91567 वोट पाकर सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Manju Kumari ने Kedar Hazra पर ली 15237 वोटों की बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Manju Kumari निकले सबसे आगे
Manju Kumari, Kedar Hazra से 10600 मतों से आगे
जमुआ एक ब्लॉक है जो झारखंड में गिरिडीह जिले के खोरी महुवा उपखंड में एक प्रशासनिक प्रभाग है. जमुआ झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. जमुआ ब्लॉक के उत्तर में देवरी ब्लॉक, पूर्व में बेंगाबाद ब्लॉक, दक्षिण में गिरिडीह और बिरनी ब्लॉक और डोमचांच और पश्चिम में धनवार ब्लॉक से घिरा हुआ है. जमुआ ब्लॉक का क्षेत्रफल 478.47 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, जमुआ ब्लॉक की कुल जनसंख्या 271,563 थी, जिसमें 139,892 (52%) पुरुष और 131,671 (48%) महिलाएं है. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 51,706 है. अनुसूचित जातियों की संख्या 41,800 (15.39%) और अनुसूचित जनजातियों की संख्या 2,689 (0.99%) है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के केदार हाजरा को 58,468 वोट मिले (जीते) कांग्रेस की मंजू कुमारी को 40,293 वोट मिले जेवीएम(पी) की चंद्रिका महथा को 25,865 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के केदार हाजरा को 56,027 वोट मिले (जीते) जेवीएम(पी) के सत्य नारायण दास को 32,927 वोट मिले राजद के बलदेव हाजरा को 23,999 वोट मिले थे.
Manju Kumari
INC
Chandrika Mahtha
JVM
Ashok Paswan
CPI(ML)(L)
Satyanarayan Das
AJSUP
Pradip Ku Hajra
IND
Shyamdeo Hazra
LtJP
Mahendra Rajak
BMUP
Sitaram Paswan
IND
Rajendar Hazra
Jtp
Ramchandra Hazra
BSP
Nandlal Ravidas
AAP
Kedar Paswan
LJP
Jagdish Baitha
RLSP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.