Ragini Singh
BJP
Purnima Niraj Singh
INC
Md. Rustam Ansari
JKLKM
Nota
NOTA
Sonu Kumar Balmiki
IND
Anil Bauri
SUCI
Suraj Singh
IND
Sunil Kumar Gupta
IND
Sahjadi Khatoon
IND
Md. Zahiruddin Khan
RJKM
Lukman Ansari
IND
Indrajeet Singh
IND
Jharia निर्वाचन क्षेत्र में BJP को मिली जीत
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Ragini Singh निकले सबसे आगे
Ragini Singh ने Purnima Niraj Singh पर ली 11829 वोटों की बढ़त
Ragini Singh ने Purnima Niraj Singh को पछाड़ा, अब सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 60421 वोट पाकर सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
झरिया झारखंड राज्य के धनबाद जिले का एक उपखंड है. झरिया की अर्थव्यवस्था स्थानीय कोयला क्षेत्रों पर निर्भर है. जिसका उपयोग कोक बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि, कोयला क्षेत्रों में आग लगने से शहर बहुत प्रदूषित हो गया है, कई सरकारी अध्ययनों ने अधिकांश आबादी को पास के बेलगरिया में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है. झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. 2001 जनगणना के अनुसार, झरिया की जनसंख्या 81,979 थी. पुरुषों की आबादी 54% और महिलाओं की 46% है. झरिया की औसत साक्षरता दर 68% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 74% और महिला साक्षरता 60% है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के पूर्णिमा नीरज सिंह को 79,786 वोट मिले (जीते) बीजेपी के रागिनी सिंह को 67,732 वोट मिले जेवीएम(पी) के योगेंद्र यादव को 2,779 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के संजीव सिंह को 74,062 वोट मिले(जीते) कांग्रेस के नीरज सिंह को 40,370 वोट मिले मार्क्सवादी के मोहम्मद रुस्तम अंसारी को 18,723 वोट मिले थे.
Ragini Singh
BJP
Yogendra Yadav
JVM
Abadhesh Kumar
AJSUP
Md Alam Ansari
IND
Rudal Paswan
HAM(S)
Sahjadi Khatoon
JSVP
Ajaz Khan
BSP
Shivcharan Sharma
IND
Salik Hussain
RUC
Janaki Devi
APoI
Vicky Kumar
IND
Usha Devi
AITC
Dinanath Thakur
LJP
Vijay Kumar Ray
SP
Indra Jeet Singh
IND
Suraj Singh
IND
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.