Ram Surya Munda
JMM
Nilkanth Singh Munda
BJP
Bi Anil Kumar
JKLKM
Nota
NOTA
Alok Ritesh Dungdung
BSP
Pastar Sanjay Kumar Tirkey
IND
Vishwakarma Oraon
IND
Durgawati Oreya
IND
Masih Charan Munda
BADVP
Soma Munda
ABJP
Samuel Purty
APOI
Champa Herenj
IND
Khunti में JMM ने BJP को दी शिकस्त
Khunti में JMM मतों के अंतर से BJP से आगे
Khunti में JMM ने ली निर्णायक बढ़त
Khunti सीट पर JMM जीत की ओर
Ram Surya Munda ने Nilkanth Singh Munda को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JMM उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
खूंटी जिला झारखंड राज्य के दक्षिण छोटानागपुर डिवीजन के चौबीस जिलों में से एक है. खूंटी जिले को 12 सितंबर 2007 को रांची जिले से अलग कर बनाया गया था. 2011 तक, यह लोहरदगा के बाद झारखंड का दूसरा सबसे कम आबादी वाला जिला है. इस जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्र हैं. खूंटी झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह ऐतिहासिक रूप से बिरसा मुंडा के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है. बिरसा आंदोलन की गतिविधि का केंद्र रहा है. इसका कुल क्षेत्रफल 2,535 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले का जनसंख्या 5.32 लाख है. खूंटी जिले की साक्षरता दर 64.51% है. जिले की 61.72% आबादी मुंडारी, 27.79% सादरी, 5.78% हिंदी और 2.9% कुरमाली भाषा बोलती है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा को 59,198 वोट मिले (जीते) झामुमो के सुशील पाहन को 32,871 वोट मिले जेवीएम (पी) के दयामनी बारला को 20,726 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा को 47,032 वोट मिले(जीते) झामुमो के जिदन होरो को 25,517 वोट मिले कांग्रेस के पुष्पा सुरीन को 17,544 वोट मिले थे.
Sushil Pahan
JMM
Dayamani Barla
JVM
Masih Charan Munda
IND
Pastar Sanjay Kumar Tirkey
IND
Meenakshi Munda
BTP
Soma Kaitha
BSP
Ram Surya Munda
JKP
Kalyan Nag
APoI
Shyam Sundar Kachhap
JD(U)
Wilson Purty
AKBJHP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.