Prakash Ram
BJP
Baidyanath Ram
JMM
Nota
NOTA
Santosh Kumar Paswan
JKLKM
Rakesh Paswan
IND
Prakash Kumar Ravi
BSP
Shrawan Paswan
IND
Brahamdev Ram
APOI
Lalsu Ram
BADVP
Ravi Kumar Paswan
IND
Birendra Kumar
IND
Shivnath Rajak
NCP
Latehar सीट पर Prakash Ram ने Baidyanath Ram को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
BJP उम्मीदवार Latehar सीट पर सबसे आगे
BJP और JMM में जारी है बेहद कड़ा मुकाबला
Latehar विधानसभा सीट का क्या है ताजा हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट
BJP उम्मीदवार Latehar सीट पर सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 71806 वोट पाकर सबसे आगे
लातेहार जिला झारखंड राज्य के 24 जिलों में से एक है. लातेहार शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जिला पलामू डिविजन का हिस्सा है. इस जिले गठन 4 अप्रैल 2001 को पलामू जिले के तत्कालीन लातेहार उपखंड को अलग करके बनाया गया था. वर्तमान में यह रेड कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 3660 वर्ग किमी है और इसकी जनसंख्या 7.27 लाख है. इस जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जो चतरा जिले के साथ साझा करता है और 2 विधानसभा क्षेत्र हैं. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के बैद्यनाथ राम को 76,507 वोट मिले(जीते) भाजपा के प्रकाश राम को 60,179 वोट मिले निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार पासवान को 15,985 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम जेवीएम(पी) के प्रकाश राम को 71,189 वोट मिले(जीते) बीजेपी के ब्रजमोहन राम को 44,402 वोट मिले जेएमएम के मोहन गंझू को 23,022 वोट मिले थे.
Prakash Ram
BJP
Santosh Kumar Paswan
IND
Aman Kumar Bhogta
JVM
Sanjay Kumar
IND
Ramesh Ganjhu
BSP
Virendra Paswan
IND
Shravan Paswan
IND
Tulsi Ram
HAM(S)
Amit Kumar Turi
IND
Fulchand Ganjhu
JD(U)
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.