Hemlal Murmu
JMM
Babudhan Murmu
BJP
Nota
NOTA
Nirmal Murmu
IND
Raska Hembram
IND
Mark Baskey
JKLKM
Shivcharan Malto
NCP
Johan Kisku
NPSM
Munni Hansda
IND
Promila Marandi
IND
Litipara निर्वाचन क्षेत्र में JMM को मिली जीत
Hemlal Murmu ने Babudhan Murmu पर ली 24250 वोटों की बढ़त
Hemlal Murmu BJP उम्मीदवार Babudhan Murmu से आगे
Hemlal Murmu ने Babudhan Murmu को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Hemlal Murmu ने Babudhan Murmu पर ली 13036 वोटों की बढ़त
Litipara सीट पर JMM उम्मीदवार सबसे आगे
लिट्टीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 81 एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. लिट्टीपाड़ा क्षेत्र राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है.लिट्टीपाड़ा एक सामुदायिक विकास खंड है जो पाकुर जिले में एक प्रशासनिक प्रभाग बनाता है. यहां मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्र है और पाकुर जिले में समतल भूमि के कुछ हिस्से हैं. जिले के बाहर स्थित फरक्का फीडर नहर और साहिबगंज लूप लाइन के बीच एक लंबा और संकरा इलाका है जो बहुत उपजाऊ है. लिट्टीपाड़ा और अमरापारा सीडी ब्लॉक बड़े पैमाने पर राजमहल पहाड़ियों से आच्छादित हैं. जिले का बाकी हिस्सा पहाड़ी इलाका है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार,लिट्टीपाड़ा सीडी ब्लॉक की कुल आबादी 106,701 थी, जिसमें 52,850 (50%) पुरुष और 52,851 (50%) महिलाएं हैं. अनुसूचित जातियों की संख्या 2,412 (2.28%) और अनुसूचित जनजातियों की संख्या 76,352 (72.23%) है.2019 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामJMM के दिनेश विलियम मरांडी को 66,675 वोट मिले (जीते)बीजेपी के डेनियल किस्कू को 52,772 वोट मिलेजेवीएम(पी) के रस्का हेम्ब्रम को 7,195 व वोट मिले थे.2017 उपचुनाव परिणामजेएमएम के साइमन मरांडी को 65,551 वोट मिले (जीते)बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को 52,651 वोट मिलेजेवीएम(पी) के किस्टू सोरेन को 9,208 वोट मिले2014 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाजेएमएम के डॉ. अनिल मुर्मू को 67,194 वोट मिले (जीते)बीजेपी के साइमन मरांडी को 42,111 वोट मिलेकांग्रेस के शिवचरण माल्टो 12,434 वोट मिले.
Daniel Kisku
BJP
Raska Hembram
JVM
Devendra Dehri
CPM
Shivcharan Malto
AITC
Mark Baskey
IND
Rajeev Malto
IND
Fulmuni Marandi
IND
Dipak Prakash Maraya
IND
Gupin Hembrom
LJP
Ishwar Marandi
JD(U)
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.