Rameshwar Oraon
INC
Neru Shanti Bhagat
AJSUP
Rameshwar Lohra
IND
Avdhesh Oraon
BADVP
Saniya Oraon
IND
Anil Kumar Bhagat
JPP
Yashpal Bhagat
BSP
Kishor Oraon
JKLKM
Soma Oraon
IND
Rajesh Lohra
IND
Nota
NOTA
Birendra Oraon
IND
Pawan Tigga
LOKHAP
Santosh Bhagat
IND
Bihari Bhagat
PPI(D)
Ramesh Oraon
IND
Rajpati Devi
BHJJP
Brij Mohan Oraon
IND
Lohardaga विधानसभा सीट पर INC प्रत्याशी Rameshwar Oraon ने फहराया विजयी परचम
Lohardaga में INC ने ली निर्णायक बढ़त
Lohardaga सीट पर INC जीत की ओर
Lohardaga में INC मतों के अंतर से AJSUP से आगे
Rameshwar Oraon AJSUP उम्मीदवार Neru Shanti Bhagat से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ INC कैंडिडेट Rameshwar Oraon निकले सबसे आगे
लोहरदगा झारखंड राज्य का एक जिला और विधानसभा क्षेत्र है. यह रांची के पश्चिम में स्थित है. लोहरदगा शहर जिले का मुख्यालय भी है. इससे पहले लोहरदगा छोटानागपुर का कमिश्नरी मुख्यालय था. बाद में ही छोटानागपुर के आयुक्त को रांची स्थानांतरित कर दिया गया था. आयुक्त का कार्यालय अभी भी मौजूद है और इसमें लोहरदगा नगर पालिका कार्यालय भी है. लोहरदगा में बॉक्साइट खदानों का भरमार है. कई संगठन, विशेष रूप से हिंडाल्को, लोहरदगा के पास बॉक्साइट खदानों का संचालन करते हैं. लोहरदगा के आसपास की खदानों से निकाले गए बॉक्साइट को भारत के विभिन्न राज्यों में एल्युमिना रिफाइनरियों में भेजा जाता है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,502 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की जनसंख्या 4.61 लाख है. यहां की आबादी हिंदी बोलती है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के रामेश्वर उरांव को 74,380 वोट मिले (जीते) भाजपा के सुखदेव भगत को 44,230 वोट मिले आजसू की नेरू शांति भगत को 39,916 वोट मिले थे. 2015 विधानसभा उपचुनाव परिणाम कांग्रेस के सुखदेव भगत को 73,859 वोट मिले(जीते) आजसू की नीरू शांति भगत को 50,571 वोट मिले जेवीएम(पी) के बंडू तिर्की को 16,951 वोट मिले थे.
Sukhdeo Bhagat
BJP
Neru Shanti Bhagat
AJSUP
Sadhnu Bhagat
BTP
Pawan Tigga
JVM
Dipak Oraon
JD(U)
Ekus Dhan
IND
Sharwan Kumar Panna
BSP
Ashish Oraon
IND
Ajit Kumar Bhagat
IND
Sunil Kujur
IND
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.