Ramchandra Singh
INC
Harikrishna Singh
BJP
Muneshwar Oraon
IND
Raghupal Singh
SP
Nota
NOTA
Balwant Singh
JKLKM
Atul Kumar Singh
HAM (U)
Rakesh Kumar Singh
IND
Bijay Singh
IND
Prabhudas Minj
IND
Manika विधानसभा सीट पर INC प्रत्याशी Ramchandra Singh ने फहराया विजयी परचम
Ramchandra Singh ने Harikrishna Singh को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Ramchandra Singh, Harikrishna Singh से 12017 मतों से आगे
Ramchandra Singh ने Harikrishna Singh पर ली 8369 वोटों की बढ़त
Ramchandra Singh ने Harikrishna Singh को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Ramchandra Singh, Harikrishna Singh से 8699 मतों से आगे
मनिका झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक खंड और विधानसभा क्षेत्र है. यह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 131 किमी दूर स्थित है. यह पहले लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में था. 1977 में इसका विभाजन करके नया मनिका निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के रामचन्द्र सिंह को 74,000 वोट मिले(जीते) भाजपा के रघुपाल सिंह को 57,760 वोट मिले नोटा को 4,980 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के हरिकृष्ण सिंह को 31,58 वोट मिले(जीते) राजद के रामचन्द्र सिंह को 30,500 वोट मिले कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव को 27,731 वोट मिले थे.
Raghupal Singh
BJP
Victor Kerketta
SP
Hardayal Singh
BSP
Ram Lagan Singh
IND
Rajendra Singh
CPI(ML)(L)
Rajpal Singh
JVM
Budheshwar Oraon
JD(U)
Karmlal Oraon
PPI(D)
Manfiran Singh
BJgGP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.