Arup Chatterjee
CPI(ML)(L)
Aparna Sengupta
BJP
Ashok Kumar Mondal
JKLKM
Nota
NOTA
Ranjeet Bauri
BSP
Pradeep Kumar Mandal
IND
Md Islam Ansari
IND
Maloo Rohidas
IND
Budhay Murmu
PPI(D)
Umesh Goswami
NCP
Nirsa निर्वाचन क्षेत्र में CPI(ML)(L) को मिली जीत
CPI(ML)(L) उम्मीदवार Nirsa सीट पर सबसे आगे
Nirsa विधानसभा सीट का क्या है ताजा हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट
Nirsa सीट पर CPI(ML)(L) उम्मीदवार सबसे आगे
CPI(ML)(L) उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
CPI(ML)(L) और BJP में जारी है बेहद कड़ा मुकाबला
निरसा झारखंड के धनबाद जिले का एक ब्लॉक और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. निरसा का क्षेत्रफल 2.598 वर्ग किमी है. यह जिला मुख्यालय धनबाद से 20 किमी दूर है. 2.5 किमी दूर थापर नगर में एक रेलवे स्टेशन है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निरसा की कुल जनसंख्या 14,794 थी, जिसमें 7,752 (52%) पुरुष और 7,042 (48%) महिलाएं है. 6 वर्ष से कम आयु की जनसंख्या 1,882 है. निरसा में कुल साक्षरों की संख्या 10,199 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता को 89,082 वोट मिले(जीती) एमसीसी के अरूप चटर्जी को 63,624 वोट मिले झामुमो के अशोक कुमार मंडल के 47,168 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम एमसीसी के अरूप चटर्जी को 51,581 वोट मिले(जीते) बीजेपी के गणेश मिश्रा को 50,546 वोट मिले झामुमो के अशोक कुमार मंडल को 43,329 वोट मिले थे.
Arup Chatterjee
MCO
Ashok Kumar Mandal
JMM
Bampi Chakraborty
JVM
Awadhesh Kumar Das
PPI(D)
Bamapada Bauri
BSP
Bhagwat Mahato
AIFB
Umesh Goswami
NCP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.