Nisat Alam
INC
Azhar Islam
AJSUP
Aquil Akhtar
SP
Mukesh Kumar Shukla
IND
Sk Saifuddin
CPM
Md Hanif
IND
Asraful Shekh
IND
Nota
NOTA
Md Hanjela Shaikh
SDPI
Pradip Kumar Rajak
IND
Haji Muhammed Tanweer Alam Ansari
AIMIM
Shambhu Nandan Kumar
SHS
Aanand Turi
IND
Umar Ansari
NPSM
Md Asraf Ali
AVP
Dibendu Kumar Mandal
LOKHAP
Sanjay Kalindi
SUCI
पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. पाकुड़ राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.पाकुड़ (Pakur) झारखंड राज्य के चौबीस जिलों में से एक जिला है. यह इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. 28 जनवरी 1994 को पाकुड़ जिले का गठन किया गया था. इसका 686.21 वर्ग किमी है. यह झारखंड राज्य के उत्तर-पूर्वी कोने पर स्थित है. यह उत्तर में साहिबगंज जिले से, दक्षिण में दुमका जिले से, पश्चिम में गोड्डा जिले से और पूर्व में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से घिरा हुआ है. पाकुड़ में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, राजमहल है जो साहेबगंज जिले के साथ साझा करता है और 3 विधानसभा क्षेत्र हैं.2011 की जनगणना के अनुसार पाकुड़ जिले की जनसंख्या 900,422 है (Pakur Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 498 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 28.15% थी. पाकुड़ में हर 1000 पुरुषों पर 985 महिलाओं का लिंगानुपात है. और साक्षरता दर 50.17% है. जिले की 39.42% आबादी बंगाली बोलती है जबकि 36.40% संताली, 11.84% खोरठा, 4.90% माल्टो और 2.83% हिंदी बोलती है.यह अपने काले पत्थर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यह बांग्लादेश को प्रतिदिन लगभग 500 ट्रक स्टोन चिप्स की आपूर्ति करता है. यह पूरे भारत में ब्लैक स्टोन चिप्स और पंजाब को कोयले की आपूर्ति करके हावड़ा रेलवे डिवीजन के लिए सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न कर रहा है.2019 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के आलमगीर आलम को 128,218 वोट मिले (जीते)बीजेपी के वेनी प्रसाद गुप्ता को 63,110 वोट मिले आजसू के अकील अख्तर को 39,444 वोट मिले थे.2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के आलमगीर आलम को 83,338 वोट मिले (जीते)जेएमएम के अकील अख्तर को 65,272 वोट मिलेबीजेपी के रंजीत कुमार तिवारी को 64,479 वोट मिले थे.
Veni Prasad Gupta
BJP
Aquil Akhtar
AJSUP
Md. Iqbal
CPM
Alfred Edward Soren
IND
Asraful Shekh
AITC
Qamruddin Ansari
JVM
Panchanan Thakur
Jtp
Surji Devi
SHS
Sakir Ahmad
LJP
Shyam Chand Mandal
AIFB
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.