Pradeep Yadav
INC
Devendranath Singh
BJP
Nota
NOTA
Rajendra Pandit
IND
Ram Chandra Hembrom
CPI
Praween Kumar
JKLKM
Sanjay Yadav
BSP
Mukesh Tudu
IND
Thakur Vikram Singh
IND
Arun Kumar
NYDS
Babulal Tudu
IND
Mukesh Kumar Jha
IND
Xavier Yadav
IND
Jayprakash Das
LOKHAP
पोड़ैयाहाट झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. पोड़ैयाहाट क्षेत्र गोड्डा जिले में पड़ता है. क्षेत्र में पोड़ैयाहाट पुलिस स्टेशन, दुमका जिले का सरैयाहाट पुलिस स्टेशन और गोड्डा पुलिस स्टेशन की बुरहीकुरा, दम्माझिलुआ, संदमारा, नोनबट्टा, मखनी, पथरा और पुनसिया ग्राम पंचायतें शामिल हैं. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. पोड़ैयाहाट साल 2011 की जनगणना के अनुसार, पोड़ैयाहाट की कुल जनसंख्या 6,319 थी, जिसमें से 3,296 (52%) पुरुष और 3,023 (48%) महिलाएं है2019 विधानसभा चुनाव परिणामJVM(P) के प्रदीप यादव को 77,358 वोट मिले (जीते)बीजेपी के गजाधर सिंह को 63,761 वोट मिलेJMM के अशोक कुमार को 34,745 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामJVM(P) के प्रदीप यादव को 64,036 वोट मिले (जीते)बीजेपी के देवेंद्रनाथ सिंह को 52,878 वोट मिलेJMM के अशोक कुमार को 44,737 वोट मिले थे.
Gajadhar Singh
BJP
Ashok Kumar
JMM
Simon Marandi
IND
Muhammad Ansari
BhNJD
Sanjay Kumar Sinha
BDlP
Umesh Mishra
BSP
Pradip Thakur
RSD(R)
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.