Champai Soren
BJP
Ganesh Mahali
JMM
Prem Mardi
JKLKM
Nota
NOTA
Hari Oraon
IND
Ratna Purti
SUCI
Sunil Gagrai
IND
Ravindra Oraon
BSP
Sangram Mardi
IND
Chamru Murmu
IND
Bishwa Vijay Mardi
APOI
Jawahar Lal Mahali
IND
Jonathan Mardi
PPI(D)
Parwati Kisku
BHAZS
Seraikella निर्वाचन क्षेत्र में Champai Soren ने 20447 वोटों से दर्ज की जीत
Seraikella में BJP ने ली निर्णायक बढ़त
Seraikella सीट पर BJP जीत की ओर
Seraikella में BJP मतों के अंतर से JMM से आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
BJP उम्मीदवार 54434 वोट पाकर सबसे आगे
सरायकेला झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. सरायकेला क्षेत्र में सरायकेला नगर पालिका और गोविंदपुर, पांड्रा, माणिक बाजार, टांगरानी, पठानमारा, जोरडीहा, गुरगुडिया और बड़काकड़ा ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यह अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के अनुसार, सरायकेला की कुल जनसंख्या 14,252 थी, जिसमें से 7,450 (52%) पुरुष और 6,802 (48%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 1,675 है. सरायकेला में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 10,539 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम JMM के चंपई सोरेन को 111,554 वोट मिले (जीते) भाजपा के गणेश महाली को 95,887 वोट मिले AJSU के अनंत राम टुडू को 9,956 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम JMM के चंपई सोरेन को 94,746 परिणाम भाजपा के गणेश महाली को 93,631 वोट मिले कांग्रेस के बास्को बेसरा को 6,890 वोट मिले थे.
Ganesh Mahali
BJP
Anant Ram Tudu
AJSUP
Ravindra Oraon
BSP
Bishwa Vijay Mardi
APoI
Anil Soren
JVM
Satyanarayan Gond
JD(U)
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.