Alok Kumar Soren
JMM
Paritosh Soren
BJP
Nota
NOTA
Habil Murmu
IND
Promila Marandi
IND
Siman Murmu
INSAF
Sushanti Hembrom
IND
Joseph Baskey
IND
Prem Kumar Hembrom
IND
Debu Dehri
IND
Peter Soren
IND
Joseph Besra
IND
Sikaripara में JMM ने BJP को दी शिकस्त
Sikaripara सीट पर JMM जीत की ओर
Sikaripara में JMM मतों के अंतर से BJP से आगे
Sikaripara में JMM ने ली निर्णायक बढ़त
Alok Kumar Soren, Paritosh Soren से 33792 मतों से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JMM कैंडिडेट Alok Kumar Soren निकले सबसे आगे
शिकारीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. शिकारीपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र दुमका जिले में आता है. यह सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है.शिकारीपाड़ा दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह भारत में एक सामुदायिक विकास खंड है. दुमका जिला एक पठारी क्षेत्र है. इसे चार छोटे उपक्षेत्रों में विभाजित किया गया है. दुमका-गोड्डा अपलैंड में सरैयाहाट, जरमुंडी, जामा, रानीश्वर, शिकारीपाड़ा और रामगढ़, दुमका और मसलिया सीडी ब्लॉक के कुछ हिस्से शामिल हैं. शिकारीपाड़ा पाकुड़ जिले में काठीकुंड सीडी ब्लॉक और पाकुरिया सीडी ब्लॉक से घिरा हुआ है.साल 2011 की जनगणना के अनुसार शिकारीपाड़ा सीडी ब्लॉक की कुल जनसंख्या 131,464 थी. इसमें 65,723 (50%) पुरुष और 65,741 (50%) महिलाएं हैं. अनुसूचित जातियों की संख्या 5,035 (3.83%) और अनुसूचित जनजातियों की संख्या 79,522 (60.49%) है.2019 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामजेएमएम के नलिन सोरेन को 79,400 वोट मिले (जीते) बीजेपी के परितोष सोरेन को 49,929 वोट मिलेजेवीएम (पी) के राजेश मुर्मू को 5,164 वोट मिले थे.2014 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामजेएमएम के नलिन सोरेन को 61,901 वोट मिले (जीते) जेवीएम (पी) के परितोष सोरेन को 37,400 वोट मिलेएलजेपी के शिवधन मुर्मू को 21,010 वोट मिले कांग्रेस के राजा मरांडी को 7,877 वोट मिले थे.
Paritosh Soren
BJP
Rajesh Murmu
JVM
Salkhan Murmu
JD(U)
Habil Murmu
IND
Munni Hansda
AITC
Stephan Besra
IND
Shyam Marandi
AJSUP
Sunil Kumar Marandi
JKPP
Ganesh Soren
IND
Shivdhan Murmu
LJP
Rekha Hembrom
RJsP
Debu Dehri
JKKP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.