Bhushan Bara
INC
Shradhanand Besra
BJP
Ireen Ekka
JHKP
Shanti Bala Kerketta
IND
Sushil Lakra
IND
Nota
NOTA
Suman Kullu
JKLKM
Anuj Kundeshwar Ram
BSP
Binod Kerketta
IND
Praphul Chandra Besra
GGP
Monika Minz
IND
Shishir Toppo
BADVP
Basant Kumar Dungdung
IND
Niraj Lohra
IND
Arun Brijesh Baraik
IND
Simdega सीट पर Bhushan Bara ने Shradhanand Besra को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
INC उम्मीदवार 38314 वोट पाकर सबसे आगे
Bhushan Bara ने Shradhanand Besra को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Bhushan Bara BJP उम्मीदवार Shradhanand Besra से आगे
Simdega सीट पर INC उम्मीदवार सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 22475 वोट पाकर सबसे आगे
सिमडेगा झारखंड राज्य का एक जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, सिमडेगा की कुल जनसंख्या 42,944 थी, जिसमें से 21,884 (51%) पुरुष और 21,060 (49%) महिलाएं है. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 5,421 है. सिमडेगा में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 32,067 है. 2019 सिमडेगा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को हराया था.
Shradhanand Besra
BJP
Rezi Dungdung
JKP
Oliver Lakra
RTSGP
Mohan Baraik
JVM
Abrahm Minj
IND
Mohan Kachhap
JD(U)
Maheshwar Kherwar
IND
Binod Kerketta
AAP
Dilip Birhor
BJgGP
Niroj Gond
GGP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.