Chandradeo Mahato
CPI(ML)(L)
Tara Devi
BJP
Usha Devi
JKLKM
Nota
NOTA
Mobin Ansari
NCP
Azad Kumar Hansda
SBKP
Babulal Rabidas
BSP
Shankar Mahto
LOKHAP
Anwarul Haque Ansari
IND
Hiralal Sankhawar
AIFB
Sindri में CPI(ML)(L) ने BJP को हराया
Chandradeo Mahato ने Tara Devi को पछाड़ा, अब सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ CPI(ML)(L) कैंडिडेट Chandradeo Mahato निकले सबसे आगे
Sindri सीट पर CPI(ML)(L) उम्मीदवार सबसे आगे
Chandradeo Mahato ने Tara Devi को पछाड़ा, अब सबसे आगे
CPI(ML)(L) और BJP में जारी है बेहद कड़ा मुकाबला
सिंदरी झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. सिंदरी धनबाद जिले का एक शहर है. सिंदरी की बस्ती को तीन अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है. पहला भाग एफसीआईएल और पीडीआईएल के कर्मचारियों के लिए आवासीय क्षेत्र है, दूसरा भाग एसीसी के कर्मचारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया. तीसरे भाग पर बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों और कर्मचारियों का कब्जा था, जिसे संक्षेप में बीआईटी सिंदरी कहा जाता है. वर्ष 2001 की भारतीय जनगणना के अनुसार, सिंदरी की जनसंख्या 76,827 थी. पुरुष जनसंख्या का 54% और महिलाएं 46% हैं. सिंदरी की औसत साक्षरता दर 68% है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 77% है, और महिला साक्षरता दर 57% है. सिंदरी में 12% आबादी 6 वर्ष से कम आयु की है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के इंद्रजीत महतो को 80,967 वोट मिले(जीते) मार्क्सवादी के आनंद महतो को 72,714 वोट मिले झामुमो के फूलचंद मंडल को 33,583 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के फूलचंद मंडल को 58,623 वोट मिले(जीते) मार्क्सवादी के आनंद महतो को 52,075 वोट मिले झामुमो के मन्नू आलम को 44,045 वोट मिले थे.
Anand Mahato
MCO
Fulchand Mandal
JMM
Sadanand Mahato
AJSUP
Ramesh Kumar Rahi
JVM
Deo Nath Singh
AAP
Rajesh Kumar Das
IND
Shailendra Nath Dwivedi
LJP
Ram Prashad Singh
BSP
Bishnu Mahato
IND
Prabhakar Kumar Choudhary
IND
Hafizuddin Ansari
SP
Mukhtar Ahmed
AITC
Kartik Mahato
SHS
Ashish Kumar
IND
Heera Lal Shankhavar
AIFB
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.