Sudeep Gudhiya
JMM
Koche Munda
BJP
Nota
NOTA
Wilson Bhengra
JKLKM
Brajendra Hemrom
IND
Savitri Devi
BSP
Kulan Patras Aind
JHKP
Anita Surin
IND
Shivraj Baraik
IND
Binod Kumar Baraik
IND
Puneet Hemrom
IND
Rilan Eman Horo
ABJP
Samrom Guria
APOI
Torpa विधानसभा सीट पर JMM प्रत्याशी Sudeep Gudhiya ने फहराया विजयी परचम
Torpa सीट पर JMM जीत की ओर
Torpa में JMM ने ली निर्णायक बढ़त
Torpa में JMM मतों के अंतर से BJP से आगे
Sudeep Gudhiya, Koche Munda से 34844 मतों से आगे
Torpa सीट पर JMM उम्मीदवार सबसे आगे
तोरपा झारखंड में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है.2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के पॉलस सुरीन ने भाजपा के कोचे मुंडा को मात्र 43 मतों से हराया था. तोरपा खूंटी जिले के सदर उपखंड में ब्लॉक है. 2011 की जनगणना के अनुसार, तोरपा की कुल जनसंख्या 8,592 थी, जिनमें से 4,275 (50%) पुरुष और 4,317 (50%) महिलाएं हैं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 985 है. तोरपा में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 6,565 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के कोचे मुंडा को 43,482 वोट मिले (जीते) झामुमो के सुदीप गुरिया को 33,852 वोट मिले निर्दलीय उम्मीदवार पॉलस सुरीन को 19,234 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम झामुमो के पॉलस सुरीन को 32,003 वोट मिले(जीते) भाजपा के कोचे मुंडा को 31,960 वोट मिले झारखंड पार्टी के सुमन भेंगरा को 18,966 वोट मिले INC के पुनीत हेमरोम को 8,242 वोट मिले थे.
Sudeep Guria
JMM
Paulus Surin
IND
Subhas Kongari
JKP
Ishwardutt Marshal Mundu
JVM
Sudhir Dang
JD(U)
Sahdev Chik Badaik
IND
Abinashi Mundu
LJP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Constituency Wise Candidates winner List: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज एंटी नहीं, प्रो-इनकंबेंसी की बात होती है. देखें.
झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में फिर वापसी की है. आखिर ऐसे क्या समीकरण बने, जिससे भ्रष्टाचार के आरोपों समेत सत्ता विरोधी लहर में उलझी JMM की छवि चमकी और बहुमत हासिल करने में कामयाब हो पाई. जानकार इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (48 साल) की मेहनत और प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वहीं चुनावी दांव पेच खेलती है जहां उसे भारी लाभ मिलने की संभावना होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां लेवल प्लेइंग फील्ड होती है, वहां के नतीजे सबके सामने हैं. खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. देखें.
बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा.