Shekhar Govindrao Nikam
NCP
Prashant Baban Yadav
NCP (SP)
Nota
NOTA
Shekhar Gangaram Nikam
IND
Prashant Bhagwan Yadav
IND
Anagha Rajesh Kangane
IND
Mahendra Jayram Pawar
IND
Chiplun में NCP ने NCP (SP) को दी शिकस्त
Shekhar Govindrao Nikam ने Prashant Baban Yadav पर ली 6172 वोटों की बढ़त
Shekhar Govindrao Nikam, Prashant Baban Yadav से 6363 मतों से आगे
NCP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Chiplun विधानसभा सीट का क्या है ताजा हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट
NCP उम्मीदवार Chiplun सीट पर सबसे आगे
चिपलुन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. चिपलुन निर्वाचन क्षेत्र रत्नागिरी जिले में स्थित पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इसमें जिले के चिपलुन और संगमेश्वर तहसील के कुछ हिस्से शामिल हैं.चिपलुन रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह शहर वशिष्ठी नदी के स्रोत के पास स्थित है. शहर के पूर्व में पश्चिमी घाट और पश्चिम में गुहागर तालुका स्थित है जिसे चिपलून तालुका से अलग करके बनाया गया था.2011 की भारत की जनगणना में चिपलुन की जनसंख्या 55,139 थी, जिसमें से 27,355 पुरुष हैं जबकि 27,784 महिलाएं हैं. शहर की साक्षरता दर 93.92% है, जिसमें पुरुष साक्षरता लगभग 96.50% है, जबकि महिला साक्षरता 91.42% है.2019 विधानसभा चुनाव में चिपलुन सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शेखर गोविंदराव निकम ने जीत दर्ज की थी. 2014 चुनाव में एसएचएस के सदानंद चव्हाण जीते थे.
Chavan Sadanand Narayan
SHS
Sachin Laxman Mohite
BSP
Nota
NOTA
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.