Raghavendra Patil
BJP
Kunalbaba Rohidas Patil
INC
Hilal Mali
IND
Manisha Anil Bhil
BADVP
Nota
NOTA
Anand Jayram Saindane
BSP
Suresh Murlidhar Patil
IND
Amrutsagar Santosh Pandharinath
IND
Sunita Sopan Patil
IND
Shrikant Madhavrao Karle
IND
Rajendra Bhagwan Patil
IND
Shaikh Shafique Lukman Kasai
IND
Shivaji Natthu Patil
IND
धुले ग्रामीण महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र धुले जिले में स्थित है. यह धुले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. साथ ही इसमें अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र धुले शहर, सिंदखेड़ा, मालेगांव मध्य, मालेगांव बाहरी और बगलान शामिल हैं. संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन 2008 के अनुसार धुले ग्रामीण को धुले तहसील (भाग), लमकानी, सोनगीर, फगाने, चिंचखेड़े, मुकाती, धुले, कुसुम्बे, अरवी और शिरुर मिलाकर एक अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है. पुराना पश्चिमी खानदेश को ही धुले जिला बनाया गया है. यह जिला सतपुड़ा पहाड़ी की तलहटी में बसा है. धुले क्षेत्र में कपास, बाजरा, ज्वार, मूंगफली, मक्का, सोयाबीन प्रमुख फसलें हैं. जिले में सकरी तालुका के पश्चिमी भाग में धान की खेती की जाती है. रबी सीजन के दौरान गेहूं और चने की फसल काटी जाती है. इसके अलावा, गन्ना, केला, मिर्च और कपास जैसी नकदी फसलों की कटाई की जाती है. जिले में त्योहारों के उत्सवों में गुड़ीपाड़ा, अक्षय तृतीया, गणेश उत्सव, दशहरा, दिवाली और ईद आदि शामिल हैं. धुले क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या 20,50,862 है जिसमें पुरुष की संख्या 10,54,031 और महिलाओं की 9,96,831 है. 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के कुणाल रोहिदास पाटिल को 125,575 वोट मिले (जीते) बीजेपी के ज्ञानज्योति पाटिल को 111,011 वोट मिले वीबीए के राजदीप अगले को 4,216 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के कुणाल रोहिदास पाटिल को 119,094 वोट मिले (जीते) बीजेपी के मनोहर भदाणे को 73,012 वोट मिले एनसीपी के किरण गुलाबराव पाटिल को 17,682 वोट मिले थे.
Maisaheb Dnyanjyoti Manohar Patil
BJP
Rajdip Bhatu Agale
VBA
Nota
NOTA
Baisane Nandu Sukdeo
BSP
Dr. Bhupesh Prakash Patil
IND
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.