Parag Shah
BJP
Jadhav Rakhee Harishchandra
NCP (SP)
Kulthe Sandeep Sudhakar
MNS
Sunita Sanjay Gaikwad
VANBB
Nota
NOTA
Hussain Lalmohammed Shaikh
SWP
Santosh Ramvijay Vishwakarma
IND
Madanlal Kedarnath Gupta
IND
Nityanand Ramjatan Sharma
IND
Ghatkopar East निर्वाचन क्षेत्र में Parag Shah ने 34999 वोटों से दर्ज की जीत
Ghatkopar East सीट पर BJP जीत की ओर
Ghatkopar East में BJP मतों के अंतर से NCP (SP) से आगे
Ghatkopar East में BJP ने ली निर्णायक बढ़त
Ghatkopar East सीट पर BJP जीत की ओर
Ghatkopar East में BJP मतों के अंतर से NCP (SP) से आगे
घाटकोपर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित 26 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. घाटकोपर पूर्व मुंबई में मुलुंड, घाटकोपर पश्चिम, भांडुप पश्चिम, मानखुर्द शिवाजी नगर और विक्रोली नामक पांच अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.घाटकोपर पूर्वी मुंबई में एक उपनगर है, जिसके करीब शहर का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है. यह मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेलवे स्टेशन और मुंबई मेट्रो की लाइन 1 पर मेट्रो स्टेशन द्वारा सेवा प्रदान करता है. पूर्वी भाग में बड़ी संख्या में गुजराती आबादी है.2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामभाजपा के पराग शाह को 73,054 वोट मिले (जीते) एमएनएस के सतीश सीताराम पवार को 19,735 वोट मिले थे.2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामभाजपा के प्रकाश मेहता को 67,012 वोट मिले (जीते) एसएचएस के जगदीश चौधरी को 26,885 वोट मिले थे.
Satish Sitaram Pawar
MNS
Manisha Sampatrao Surywanshi
INC
Vikas Damodar Pawar
VBA
Nota
NOTA
Adagale Vikram Popat
BSP
Avinash Raghunath Kadam
IND
Madanlal Kedarnath Gupta
IND
Sandeep Bhai Krishna Pagare
IND
Comrade Kishor Kardak
MLPI(R)
Nana Sukhadev Bhise
BMKP
Prashant Ahirwar
JADP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.