Nilesh Rane
SHS
Naik Vaibhav Vijay
SHS (UBT)
Anantraj Nandkishor Patkar
MSP
Nota
NOTA
Kasalkar Harishchandra
BSP
Ujwala Vijay Yelavikar
IND
Kudal में SHS ने SHS (UBT) को दी शिकस्त
SHS उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Nilesh Rane, Naik Vaibhav Vijay से 7238 मतों से आगे
SHS उम्मीदवार 70919 वोट पाकर सबसे आगे
Nilesh Rane SHS (UBT) उम्मीदवार Naik Vaibhav Vijay से आगे
Kudal सीट पर SHS उम्मीदवार सबसे आगे
कुडाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिंधुदुर्ग जिले में स्थित है. यह शहर कोंकण क्षेत्र की सबसे प्राचीन बस्तियों में से एक माना जाता है. यहां अल्फांसो आम का बड़ा बाजार है, जिसे भारत के विभिन्न शहरों और अन्य देशों में निर्यात किया जाता है.2011 की जनगणना के अनुसार कुडाल शहर की आबादी 16,015 थी. जनसंख्या में 51% पुरुष और 49% महिलाएं हैं. कुडाल की औसत साक्षरता दर 78% है.कुडाल मुंबई के साथ दिन की ट्रेन से जुड़ा हुआ है. कुडाल मुंबई, कोचीन (एर्नाकुलम), अहमदाबाद, नई दिल्ली के साथ भी ट्रेनों से जुड़ा हुआ है.2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामएसएचएस के वैभव नाइक को 69,168 वोच मिले (जीते)निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को 54,819 वोट मिले थे.2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम एसएचएस के वैभव नाइक को 70,581 वोट मिले (जीते) कांग्रेस के नारायण राणे को 60,206 वोट मिले थे.
Ranjit Dattatray Desai
IND
Arvind Namdeo Mondkar
INC
Balkrishna Vitthal Jadhav
IND
Dheeraj Vishwanath Parab
MNS
Nota
NOTA
Siddhesh Sanjay Patkar
IND
Kasalkar Ravindra Harishchandra
BSP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र का कणकवली इलाका बेहद खूबसूरत है. यहां पर फिशिंग पोर्ट है. राजनीतिक तौर पर भी इसका बहुत महत्व है. कणकवली में क्या हैं जनता के मुद्दे? देखें ई-बाइक रिपोर्टर.