Bankar Diliprao Shankarrao
NCP
Anil (anna) Sahebrao Kadam
SHS (UBT)
Gurudev Dwarkanath Kande
PJP
Nota
NOTA
Gangurde Suresh Vishram (patrakar)
IND
Vilas Devaji Gaikwad
BSP
Bhagwan Pundlik Borade
DHBP
Arvind Ramchandra Patil
IND
Chandrabhan Aabaji Purkar
IND
Dhepale Dnyaneshwar Shankar
RSJP
Niphad निर्वाचन क्षेत्र में Bankar Diliprao Shankarrao ने 29239 वोटों से दर्ज की जीत
NCP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Niphad सीट पर NCP उम्मीदवार सबसे आगे
Bankar Diliprao Shankarrao SHS (UBT) उम्मीदवार Anil (Anna) Sahebrao Kadam से आगे
NCP उम्मीदवार 77753 वोट पाकर सबसे आगे
NCP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
निफाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह पांच अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, - कलवन, चांदवाड़, येवला, नंदगांव और डिंडोरी के साथ डिंडोरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. निफाड़ नासिक जिले में आता है. 2011 की जनगणना में, निफाड़ शहर की जनसंख्या लगभग 20249 है, जिसमें 10371 पुरुष हैं जबकि 9878 महिलाएं हैं. इसकी साक्षरता दर 82.39% थी, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 87.32% है, जबकि महिला साक्षरता दर 77.31% है.2019 विधान चुनाव में इस सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिलीपराव शंकरराव बांकर ने जीत हासिल की तो वहीं 2014 विधानसभा चुनाव में एसएचएस के अनिल कदम ने जीत हासिल की थी.
Anil Sahebrao Kadam
SHS
Kadam Yatin Raosaheb
BVA
Santosh Vishnu Aherrao
VBA
Nota
NOTA
Uttamrao Dashrath Nirbhavane
BSP
Saiyyad Kalim Liyakat
IND
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.