Rajendra Gavit
SHS
Jayendra Kisan Dubla
SHS (UBT)
Korda Naresh Lakshman
MNS
Nota
NOTA
Adv. Viraj Ramchandra Gadag
IND
Vijaya Rajkumar Mhatre
IND
Dandekar Manoj Bhalchandra
IND
Gopal Rajaram Koli
LRP
Jadhav Suresh Ganesh
BSP
Bhaskar Mahu Waghdada
RMPOI
Palghar विधानसभा सीट पर SHS प्रत्याशी Rajendra Gavit ने फहराया विजयी परचम
Palghar सीट पर SHS जीत की ओर
Palghar में SHS ने ली निर्णायक बढ़त
Palghar में SHS मतों के अंतर से SHS (UBT) से आगे
Palghar सीट पर SHS जीत की ओर
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ SHS कैंडिडेट Rajendra Gavit निकले सबसे आगे
पालघर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र पालघर जिले में स्थित है. निर्वाचन क्षेत्र में दहानू तालुका के कुछ हिस्से शामिल हैं, जैसे राजस्व मंडल कासा और चिंचनी, पालघर तालुका के कुछ हिस्से शामिल हैं.यह शहर मुंबई से लगभग 87 किलोमीटर उत्तर में, विरार से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर में और मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 24 किलोमीटर पश्चिम में मनोर में स्थित है. मुंबई पालघर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है.भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार,पालघर की जनसंख्या लगभग 68,930 थी, जिसमें पुरुषों की संख्या 36,523 और महिलाओं की संख्या 32,407 थी.2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पालघर सीट से एसएचएस के श्रीनिवास चिंतामन वांगा ने 68,040 वोटों से जीत हासिल की थी. 2016 में हुए उपचुनाव में भीइश सीट से एसएचएस के अमित घोड़ा ने जीत हासलि की थी.
Yogesh Shankar Nam
INC
Umesh Gopal Govari
MNS
Viraj Ramchandra Gadag
VBA
Nota
NOTA
Jadhav Suresh Ganesh
BSP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.