Uday Ravindra Samant
SHS
Bal Mane
SHS (UBT)
Nota
NOTA
Jyotiprabha Prabhakar Patil
IND
Bharat Sitaram Pawar
BSP
Pankaj Pratap Todankar
IND
Kais Noormahamad Phansopkar
IND
Dilip Kashinath Yadav
IND
Komal Kishor Todankar
IND
Ratnagiri सीट पर Uday Ravindra Samant ने Bal Mane को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Ratnagiri सीट पर SHS जीत की ओर
Ratnagiri में SHS ने ली निर्णायक बढ़त
Ratnagiri में SHS मतों के अंतर से SHS (UBT) से आगे
Ratnagiri सीट पर SHS जीत की ओर
Ratnagiri में SHS ने ली निर्णायक बढ़त
रत्नागिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटों में से एक है. रत्नागिरी अरब सागर तट पर एक बंदरगाह है. यह जिला महाराष्ट्र के कोंकण संभाग का हिस्सा है. रत्नागिरी शहर हापुस और अल्फांसो आमों के लिए जाना जाता है. रत्नागिरी भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता लोकमान्य तिलक का जन्मस्थान है. उनके घर के इमारत को अब थिबॉ पैलेस के नाम से जाना जाता है. इस स्थान पर कार्ला, राजिवाड़ा, मिरकरवाड़ा आदि कई गांव हैं. रत्नागिरी की अनुमानुत जनसंख्या 327,120 है.2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामएसएचएस के उदय सामंत को 118,484 वोट मिले (जीते) एनसीपी के सुदेश सदानंद मयेकर को 31,149 वोट मिले थे.2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम एसएचएस क उदय रवींद्र सामंत को 93,876 वोट मिले (जीते)भाजपा के बालासाहेब माने को 54,449 वोट मिले थे.
Sudesh Sadanand Mayekar
NCP
Damodar Shivram Kamble
VBA
Nota
NOTA
Gawade Sandeep Yashavant
IND
Jadhav Rajesh Sitaram
BSP
Bala Kachare
BMKP
पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने बांटने वालों को जवाब दे दिया है. इन बांटने वालों को मुंह की खानी पड़ी है. जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान के नाम पर वो लोग गुमराह करते रहे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.'
Maharashtra Election Results 2024 Constituency Wise Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती है. महाराष्ट्र में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के आज जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. महायुति की जीत एक सुनामी की तरह है जिसमें महाविकास अघाड़ी का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया. सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि BJP अकेले 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. देखें दंगल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजयी जुलूस के दौरान हादसा हो गया. जहां जेसीबी से गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई. जिससे विजयी इंडिपेंडेंट प्रत्याशी शिवाजी पाटील सहित 3-4 लोग घायल हो गए.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया है. महाराष्ट्र ने उनको साफ साफ बता दिया कि यह नहीं चलेगा. देखें.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई. हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे.
महाराष्ट्र का कणकवली इलाका बेहद खूबसूरत है. यहां पर फिशिंग पोर्ट है. राजनीतिक तौर पर भी इसका बहुत महत्व है. कणकवली में क्या हैं जनता के मुद्दे? देखें ई-बाइक रिपोर्टर.