Madan Cintury
SKM
Janga Bir Darnal
SDF
Pahal Man Kami
BJP
Kaushal Lohagan
CAPS
Nota
NOTA
Salghari-Zoom सीट पर Madan Cintury ने Janga Bir Darnal को हराया
Madan Cintury, Janga Bir Darnal से करीब 2712 मतों से आगे
SKM उम्मीदवार 5473 वोट पाकर सबसे आगे
Madan Cintury ने Janga Bir Darnal को पछाड़ा, निकले आगे
SKM ने Salghari-Zoom सीट पर ली बढ़त
Salghari-Zoom में कौन है चुनावी मैदान में?
सलघारी - ज़ूम विधानसभा क्षेत्र सिक्किम असेंबली के अंतर्गत 32 सीटों में से एक है. 2019 सिक्किम विधानसभा चुनावों में SKM प्रत्याशी Sunita Gajmer ने सलघारी - ज़ूम सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 4400 वोट्स मिले थे. SDF प्रत्याशी Dhan Kumari Kami 4307 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.सिक्किम के West जिले की सलघारी - ज़ूम विधानसभा सीट SC श्रेणी के अंतर्गत आती है. 2019 चुनावों के मुताबिक, यहां कुल 10942 वोटर थे.
Dhan Kumari Kami
SDF
Ganga Maya Cintury
INC
Nota
NOTA
Pahal Man Kami
HMSKP
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से चुनाव हार गए हैं. बाइचुंग भूटिया वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने 2018 में बनी अपनी 'हमरो सिक्किम पार्टी' का 2023 में एसडीएफ में विलय कर दिया था.
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से 4300 से अधिक वोटों से हार गए हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार के आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ एसकेएम ने सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. एकमात्र श्यारी सीट विपक्ष के खाते में गई, जहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हराया.
Sikkim Assembly Election Result LIVE Updates: सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को मतगणना हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी जीत है.
एग्जिट पोल के बाद इस वक्त सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम पर लगी हुई हैं. वोटों के रुझान से दोनों सूबों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अगर रुझान नतीजे में तब्दील हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की जनता ने मौजूदा सरकार के पक्ष में वोट दिया है. देखें...
वोटों की गिनती के रुझानों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तस्वीर साफ हो चुकी है. रुझानों से दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार बरकरार रहने के संकेत हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही तो सिक्किम में एसकेएम प्रचंड बहुमत लाती नजर आ रही है. देखें...
सिक्किम के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानि SKM को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. रुझानों में SKM ने भारी बढ़त बना ली है. इसके पीछे का कारण क्या है? विधानसभा चुनाव में SKM को एकतरफा जीत मिलने की वजह क्या है, आइए इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.
कल के एग्जिट पोल के बाद आज सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तरफ लगी है. पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? क्या अरुणाचल में पेमा खांडू की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी? क्या सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम लगातार दूसरी बार सरकार बना पाएगी? देखें...
देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. रविवार को वोटों की गिनती की जा रही है. अरुणाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है. देखिए अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है.
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, सिक्किम में एसकेएम परचम लहराती दिख रही है. रुझानों में एसकेएम विपक्षी पार्टियों का सफाया करती हुई दिख रही है. सिक्किम में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला है. आइए विधानसभा चुनाव परिणाम का अपडेट जानते हैं.