Kala Rai
SKM
Dilli Ram Thapa
BJP
Dil Bahadur Thapa
SDF
Bhim Kumar Tamang
CAPS
Aita Tamang
INC
Nota
NOTA
Upper Burtuk में SKM ने BJP को हराया
Upper Burtuk में SKM प्रत्याशी सबसे आगे
SKM उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Kala Rai ने Dilli Ram Thapa पर ली 1543 वोटोंं की बढ़त
SKM उम्मीदवार Kala Rai ने बनाई बढ़त
Upper Burtuk में कौन है चुनावी मैदान में?
ऊपरी बुर्तुक विधानसभा क्षेत्र सिक्किम असेंबली के अंतर्गत 32 सीटों में से एक है. 2019 सिक्किम विधानसभा चुनावों में SDF प्रत्याशी Dilli Ram Thapa ने ऊपरी बुर्तुक सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 6107 वोट्स मिले थे. SKM प्रत्याशी Nagendra Bikram Gurung 5350 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.सिक्किम के East जिले की ऊपरी बुर्तुक विधानसभा सीट GENERAL श्रेणी के अंतर्गत आती है. 2019 चुनावों के मुताबिक, यहां कुल 15231 वोटर थे.
Nagendra Bikram Gurung
SKM
Aita Tamang
INC
Nota
NOTA
Philip Lamichaney
HMSKP
Dal Bahadur Tamang
SKPP
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से चुनाव हार गए हैं. बाइचुंग भूटिया वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने 2018 में बनी अपनी 'हमरो सिक्किम पार्टी' का 2023 में एसडीएफ में विलय कर दिया था.
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से 4300 से अधिक वोटों से हार गए हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार के आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ एसकेएम ने सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. एकमात्र श्यारी सीट विपक्ष के खाते में गई, जहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हराया.
Sikkim Assembly Election Result LIVE Updates: सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को मतगणना हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी जीत है.
एग्जिट पोल के बाद इस वक्त सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम पर लगी हुई हैं. वोटों के रुझान से दोनों सूबों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अगर रुझान नतीजे में तब्दील हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की जनता ने मौजूदा सरकार के पक्ष में वोट दिया है. देखें...
वोटों की गिनती के रुझानों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तस्वीर साफ हो चुकी है. रुझानों से दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार बरकरार रहने के संकेत हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही तो सिक्किम में एसकेएम प्रचंड बहुमत लाती नजर आ रही है. देखें...
सिक्किम के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानि SKM को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. रुझानों में SKM ने भारी बढ़त बना ली है. इसके पीछे का कारण क्या है? विधानसभा चुनाव में SKM को एकतरफा जीत मिलने की वजह क्या है, आइए इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.
कल के एग्जिट पोल के बाद आज सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तरफ लगी है. पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? क्या अरुणाचल में पेमा खांडू की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी? क्या सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम लगातार दूसरी बार सरकार बना पाएगी? देखें...
देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. रविवार को वोटों की गिनती की जा रही है. अरुणाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है. देखिए अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है.
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, सिक्किम में एसकेएम परचम लहराती दिख रही है. रुझानों में एसकेएम विपक्षी पार्टियों का सफाया करती हुई दिख रही है. सिक्किम में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला है. आइए विधानसभा चुनाव परिणाम का अपडेट जानते हैं.