Lall Bahadur Das
SKM
Anup Thatal
SDF
Bhupal Baraily
BJP
Jagdish Cintury
IND
Madan Kumar Shiva Shanker
CAPS
Nota
NOTA
West Pendam में SKM ने SDF को हराया
Lall Bahadur Das, Anup Thatal से करीब 1952 मतों से आगे
SKM उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Lall Bahadur Das SDF उम्मीदवार Anup Thatal से आगे
Lall Bahadur Das ने Anup Thatal पर ली 900 वोटोंं की बढ़त
SKM ने West Pendam सीट पर ली बढ़त
वेस्ट पेंडाम विधानसभा क्षेत्र सिक्किम असेंबली के अंतर्गत 32 सीटों में से एक है. 2019 सिक्किम विधानसभा चुनावों में SKM प्रत्याशी L .b Das ने वेस्ट पेंडाम सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 5799 वोट्स मिले थे. SDF प्रत्याशी Gopal Baraily 4901 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.सिक्किम के East जिले की वेस्ट पेंडाम विधानसभा सीट SC श्रेणी के अंतर्गत आती है. 2019 चुनावों के मुताबिक, यहां कुल 14984 वोटर थे.
Gopal Baraily
SDF
Birendra Pourali
BJP
Binod Darjee
INC
Nota
NOTA
Santosh Bardewa
IND
Indra Kr Suji
HMSKP
Bikash Darjee
IND
Sonam Darjee
SKPP
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से चुनाव हार गए हैं. बाइचुंग भूटिया वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने 2018 में बनी अपनी 'हमरो सिक्किम पार्टी' का 2023 में एसडीएफ में विलय कर दिया था.
दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से 4300 से अधिक वोटों से हार गए हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार के आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ एसकेएम ने सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. एकमात्र श्यारी सीट विपक्ष के खाते में गई, जहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हराया.
Sikkim Assembly Election Result LIVE Updates: सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को मतगणना हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी जीत है.
एग्जिट पोल के बाद इस वक्त सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम पर लगी हुई हैं. वोटों के रुझान से दोनों सूबों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अगर रुझान नतीजे में तब्दील हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की जनता ने मौजूदा सरकार के पक्ष में वोट दिया है. देखें...
वोटों की गिनती के रुझानों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तस्वीर साफ हो चुकी है. रुझानों से दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार बरकरार रहने के संकेत हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही तो सिक्किम में एसकेएम प्रचंड बहुमत लाती नजर आ रही है. देखें...
सिक्किम के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानि SKM को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. रुझानों में SKM ने भारी बढ़त बना ली है. इसके पीछे का कारण क्या है? विधानसभा चुनाव में SKM को एकतरफा जीत मिलने की वजह क्या है, आइए इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.
कल के एग्जिट पोल के बाद आज सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तरफ लगी है. पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? क्या अरुणाचल में पेमा खांडू की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी? क्या सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम लगातार दूसरी बार सरकार बना पाएगी? देखें...
देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. रविवार को वोटों की गिनती की जा रही है. अरुणाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है. देखिए अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है.
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, सिक्किम में एसकेएम परचम लहराती दिख रही है. रुझानों में एसकेएम विपक्षी पार्टियों का सफाया करती हुई दिख रही है. सिक्किम में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला है. आइए विधानसभा चुनाव परिणाम का अपडेट जानते हैं.