दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, महरौली सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सत्ता में आई थी, लेकिन पार्टी भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से संलिप्त हो गई है, इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
'आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त'
नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है. मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है. महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है. लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है.
'AAP में गिने चुने लोग ही ईमानदारी की राजनीति कर रहे'
महरौली विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है. आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं. सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था. पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई.