scorecardresearch
 

'AAP-कांग्रेस मिलकर लड़े होते तो नतीजे अलग होते...', दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बोले अमेठी के सांसद

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, 'हमने (कांग्रेस) दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है. अगर आप और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा होता, तो नतीजे अलग होते. वोट बंट गए...लड़ाई जारी रहेगी.'

Advertisement
X
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा. (फाइल फोटो)
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा. (फाइल फोटो)

यूपी के अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है. उन्होंने दावा किया कि आगे लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement

कांग्रेसी सांसद ने चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'हमने (कांग्रेस) दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है. अगर आप और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा होता, तो नतीजे अलग होते. वोट बंट गए...लड़ाई जारी रहेगी.'

चुनावी आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है, लेकिन ये वोट शेयर सीट में तब्दील नहीं हो पाया. पार्टी को 2020 के विधानसभा चुनावों में 4.3 प्रतिशत के मुकाबले 6.39 प्रतिशत वोट मिले हैं. इसके अलावा देवेंद्र यादव, अलका लांबा और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को छोड़कर कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए हैं.

AAP के वोट शेयर में 10% गिरावट

कांग्रेस को वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही, जिसे अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा, जहां कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और भाजपा को फायदा हुआ. विधानसभा चुनाव में आप के वोट शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement