दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मटिया महल सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने मोहम्मद इकबाल को उनके पिता शोएब इकबाल (MLA) की जगह चुनावी मैदान में उतारा है.
AAP ने पूर्व उप-महापौर मोहम्मद इकबाल को अपने पिता के स्थान पर टिकट दिया है. इकबाल शुक्रवार की दोपहर मटिया महल से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
पहले भी दो जगहों से उम्मीदवार बदला
आदमी पार्टी ने पहले भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदला था और नरेला से मौजूदा विधायक शरद चौहान को एक बार फिर टिकट दिया, जबकि यहां से पहले दिनेश भारद्वाज के नाम का ऐलान किया गया था. वहीं हरिनगर से राजकुमार ढिल्लों का टिकट काटकर सुरिंदर सेतया को उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर असमंजस में हेमंत सोरेन, AAP या कांग्रेस के समर्थन पर 'गुरुजी' लेंगे फैसला
केजरीवाल ने किया नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से बुधवार को नामांकन भरा. इससे पहले उन्होंने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में दर्शन किए. केजरीवाल अपने परिवार और समर्थकों के साथ पदयात्रा पर निकले. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता भी थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: BJP ने 70 में से 68 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, दो सीटें क्यों छोड़ी?
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, यहां एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 तो बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था.