दिल्ली के रोहिणी इलाके में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल पर शनिवार को एक जनसभा के दौरान हमला हुआ. इस घटना के बाद AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव हारने के डर से हिंसा करने का आरोप लगाया.
घटना सुबह 11 बजे रोहिणी सेक्टर-11 के पॉकेट-एच इलाके में हुई, जब AAP प्रत्याशी मोहिंदर गोयल स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, गोयल एक पुराने वीडियो पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें एक स्थानीय निवासी दिखाई दे रहे थे, जिनका अब निधन हो चुका है. जब मृतक के परिवार को इस बारे में पता चला, तो वे सभा में पहुंचे और इसका विरोध किया.
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और जांच जारी है. हालांकि, पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गोयल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
AAP का BJP पर हमला
AAP विधायक गोयल कुछ समय बाद पट्टी और प्लास्टर के साथ व्हीलचेयर पर नजर आए और रिठाला में अरविंद केजरीवाल की जनसभा में शामिल हुए. केजरीवाल ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'मोहिंदर गोयल की यह हालत देखकर मुझे रोना आ रहा है. दिल्ली की जनता इस तरह की गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करती. BJP हिंसा कर रही है और पुलिस उन्हें बचा रही है.'
उन्होंने AAP सरकार की उपलब्धियों और चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जनता का पैसा खर्च किया, जबकि BJP ने जनता के पैसे से अमीर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया.
केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'BJP दिल्ली चुनाव बुरी तरह हार रही है. बौखलाहट में अब वे हिंसा पर उतर आए हैं. हम रिठाला में हमारे विधायक मोहिंदर गोयल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं.'
इनके बीच मुकाबला
रिठाला सीट से AAP के मोहिंदर गोयल का मुकाबला BJP के कुलवंत राणा और कांग्रेस के सुशांत मिश्रा से है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.