जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन 48 सीटों पर चुनाव जीता है, एनसी ने 42 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. वहीं आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. AAP ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में कुल मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोकी थी.
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
डोडा सीट जीतने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई. आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े. पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई.