आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो गया है.
सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी, इसमें आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला का नाम है.
इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. AAP की लिस्ट में 11 नाम ऐसे उम्मीदवारों के हैं, जो अब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे.
लिस्ट में AAP ने जातिगत आधार के बजाय जमीनी आधार वाले अपने मूल कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: AAP ने पहली लिस्ट में जताया जमीनी कार्यकर्ताओं पर भरोसा, जानिए कांग्रेस से क्यों नहीं बन पाई बात
पहली लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार घोषित?
आम आदमी पार्टी ने कलायत विधानसभा से अनुराग ढांडा, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना को मैदान में उतारा है. वहीं रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर, सोहना से वीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को चुनावी मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: मुलाकात और मंथन के बाद आखिर कांग्रेस से क्यों नहीं बनी बात? अब हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP
हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.