scorecardresearch
 

'समय है कुछ और करने का...' अब AAP विधायक दिलीप पांडे ने किया चुनावी राजनीति से किनारा

दिलीप पांडे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है आम आदमी पार्टीमें ही रह कर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो  अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे.'

Advertisement
X
आप विधायक दिलीप पांडेय (फाइल फोटो)
आप विधायक दिलीप पांडेय (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने खुद को चुनावी दौड़ से दूर कर लिया है. स्पीकर रामनिवास गोयल के बाद अब तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

 एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की लगभग पुष्टि कर दी है कि वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. एक्स पर पोस्ट करते हुए दिलीप पांडे ने लिखा, 'मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनायें प्रबल हुई. राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो  अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे.'

यह भी पढ़ें: संघ से शुरुआत, BJP से विधायक और फिर AAP से स्पीकर और अब रिटायरमेंट, जानिए कौन हैं रामनिवास गोयल

Advertisement

AAP का प्रमुख चेहरा रहे हैं पांडे

पांडे ने आगे लिखा, 'मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे, आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है.और हां, हमारी आगामी क़िताब “ग़ुलाबी खंजर” (History Fiction) का लोकार्पण इसी महीने तय है, तारीख़, समय और स्थान की सूचना साझा करूंगा, आप आइयेगा ज़रूर, मुझे बहुत अच्छा लगेगा!'

इस पोस्ट से साफ है कि इस बार दिलीप पांडे की जगह पार्टी तिमारपुर से किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है. दिलीप पांडे, जो कभी दिल्ली के इंचार्ज रहे हैं, का चुनाव से दूर रहने का निर्णय एक महत्वपूर्ण संकेत है. इसके अलावा, किराड़ी में दो बार के विधायक ऋतुराज की जगह बीजेपी से आए अनिल झा को टिकट दिया जाना भी एक बड़ा परिवर्तन माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने राजनीति से लिया संन्यास, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

Live TV

Advertisement
Advertisement