scorecardresearch
 

INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरे दलों से बात करेगी AAP, दिल्ली चुनाव से पहले तनातनी

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में तनातनी नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी दूसरे दलों से यह मांग करने वाली है कि वह कांग्रेस को INDIA ब्लॉक से बाहर कर दें. इस मुद्दे को लेकर आज AAP प्रेस कांफ्रेंस भी करनने वाली है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेताओं में कांग्रेस को लेकर भारी नाराजगी है. (File Photo)
आम आदमी पार्टी के नेताओं में कांग्रेस को लेकर भारी नाराजगी है. (File Photo)

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक अब आम आदमी पार्टी (AAP) INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करना चाहती है. इसके लिए वह दूसरे दलों से बात करेगी. इस मुद्दे को लेकर दोपहर 1 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी है. इसलिए अब AAP इंडिया अलायंस से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी. AAP का आरोप है कि कांग्रेस, बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है.

AAP नेताओं में कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर AAP नेता नाराज हैं. एक दिन पहले ही दिल्ली यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसे लेकर भी AAP नेताओं में भारी नाराजगी है.

AAP पर गुमराह करने का लगाया आरोप

दरअसल, दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने 25 दिसंबर की शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी. लाकड़ा ने आरोप लगाया था कि AAP ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता को गुमराह किया है और उनके साथ धोखा किया है.

Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ की है एक्शन की मांग

यूथ कांग्रेस ने शिकायत तब दर्ज कराई है, जब दिल्ली सरकार के ही कुछ विभागों ने AAP की योजनाओं की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन योजनाओं को भ्रामक बताते हुए जनता को चेतावनी दी गई है कि वे इनसे सावधान रहें. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया है और केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement